लखनऊ: हावड़ा से अमृतसर के मध्य अमेठी-प्रतापगढ़ के रास्ते संचालित होने वाली पंजाब मेल 18 जनवरी से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार है. तीन फेरों के लिए रेलवे प्रशासन ने फेस्टिवल स्पेशल के नाम पर पंजाब मेल स्पेशल को संचालन के लिए ग्रीन सिग्नल दे दिया है. दो अन्य ट्रेनें भी एक से दो फेरों के लिए चलाई जाएंगी.
ट्रेन संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल स्पेशल 18 से 20 जनवरी तक रोजाना हावड़ा से शाम 7:15 बजे रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 3:35 बजे लखनऊ होकर अमृतसर जाएगी. इसी प्रकार वापसी में ट्रेन 03006 पंजाब मेल स्पेशल 20 से 22 जनवरी तक रोजाना अमृतसर से शाम 6:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:30 बजे लखनऊ के रास्ते हावड़ा रवाना होगी.
18 जनवरी से फिर पटरी पर दौड़ेगी पंजाब मेल - Indian Railway
पंजाब मेल 18 जनवरी से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार है. पंजाब मेल हावड़ा से अमृतसर के मध्य अमेठी-प्रतापगढ़ के रास्ते संचालित होती है.
02317 कोलकाता-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 20 जनवरी को कोलकाता से सुबह 7:40 बजे रवाना होकर रात 2:43 बजे लखनऊ के रास्ते अमृतसर प्रस्थान करेगी. वापसी में 02318 अमृतसर-कोलकाता फेस्टिवल 22 जनवरी को अमृतसर से रवाना होकर लखनऊ के रास्ते कोलकाता के लिए जाएगी. ट्रेन संख्या 02325 कोलकता-नांगलडैम फेस्टिवल स्पेशल 21 जनवरी को कोलकाता से सुबह 7:40 बजे चलकर रात 2:43 बजे लखनऊ के रास्ते नांगलडैम जाएगी. ट्रेन 02326 नांगलडैम-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल 23 जनवरी को नांगलडैम से सुबह 6:50 बजे रवाना होकर लखनऊ रात 8:05 बजे होते हुए कोलकाता रवाना होगी.
कल से शुरू होगी चेन्नई एक्सप्रेस
लखनऊ से चेन्नई के लिए लखनऊ-चेन्नई एक्सप्रेस गुरुवार को लंबे समय के बाद एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी. इस ट्रेन में आरक्षण के लिए यात्रियों में जद्दोजहद हो रही है. गुरुवार को सेकंड सीटिंग क्लास रिग्रेट हो गई है जबकि स्लीपर में 44, एसी थर्ड और एसी सेकंड में भी वेटिंग हो गई है.
इन ट्रेनों के रूटों में बदलाव
सीमित ऊंचाई वाले अंडरपास के निर्माण के कारण उतरेटिया-सुलतानपुर रेलखंड पर रेलवे ने बुधवार को दो ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया है. अब जम्मूतवी-हावड़ा बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल को प्रतापगढ़ के रास्ते रवाना किया जाएगा. इसके अलावा पटना-कोटा स्पेशल को फैजाबाद के रास्ते वाराणसी की तरफ भेजा गया.