लखनऊ:पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को लेकर पंजाब और यूपी सरकार में ठन गई है. एक बार फिर पंजाब सरकार ने मुख्तार को यूपी ले जाने के लिए यूपी सरकार के पाले में गेंद फेंक दी है. पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है कि 8 अप्रैल को मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल ले जाने की वाहन व सुरक्षा की व्यवस्था करें.
मुख्तार का यूपी ट्रांसफर मामला: पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को लिखा पत्र
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को लेकर पंजाब सरकार ने यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह को पत्र लिखा है कि मुख्तार अंसारी को यूपी ले जाने की वाहन व सुरक्षा की व्यवस्था करें.
बांदा जेल में 15-16 नम्बर बैरक मुख्तार के लिए तैयार
यूपी जेल प्रशासन का कहना है कि बांदा जेल की 15-16 नंबर बैरक सुरक्षा की दृष्टि से तैयार की गई है. मुख्तार को इसी बैरक में रखा जाएगा. अफसरों का कहना है कि वैसे तो हमारे पास प्रोटोकॉल के तहत हमेशा पुख्ता इंतजाम रहते हैं. लेकिन मुख्तार के मामले में सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए हैं. मुख्तार को रखने के लिये बांदा में एक सुरक्षित सेल का चुनाव किया गया है. जहां किसी भीतरी से खतरा न हो सके. यूपी में आने के बाद यहां दर्ज मुकदमों के आधार पर सुनवाई के लिए इसी जेल में व्यवस्था की जाएगी. गरतलब है कि सुरक्षित कोविड प्रोटोकॉल के चलते संभव है कि मुख्तार की अदालत में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी. उसके बाद अदालत के आदेश पर उसे यूपी में दर्ज मामलों के लिए पुलिस को पूछताछ के लिए सौंपा जा सकता है.
सड़क मार्ग से आएगा मुख्तार!
सूत्रों की मानें तो यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के प्रकरण को लेकर एक बी प्लान बना रखा है. इसके तहत गृह मंत्रालय ने 100 सुपर कॉप यूपी पुलिस की टीम तैयार की है, जो मुख्तार को लेने पंजाब के रोपड़ जेल जाएगी. उन्हें सड़क मार्ग से यूपी लाया जाएगा. इस टीम में तेजतर्रार पुलिसकर्मी रखे गए हैं, जो मुख्तार की हर हरकत पर नजर रखेंगे. मगर, फिलहाल अभी यूपी और पंजाब सरकार एक दूसरे पर मुख्तार को यूपी लाने को लेकर आमने-सामने है.