उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के पुल हादसे के बाद जगा PWD, प्रदेश के सभी पुलों की होगी जांच - UP government alert after Gujarat accident

गुजरात हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) सतर्क हो गया है. विभाग ने प्रदेश के सभी पुलों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 31, 2022, 10:57 PM IST

लखनऊ:गुजरात में हुए पुल हादसे के बाद प्रदेश सरकार जाग गई है. यूपी में गुजरात जैसी घटना न हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) सतर्क हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रों के पुलों का निरीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा सभी रोपवे मेंटेनेंस और रखरखाव संबंधित बिंदुओं की जांच करने के लिए कहा है.

विभाग मुख्यालय में सभी मुख्य अभियंताओं को पत्र जारी करके निर्देशित किया गया है कि वे सभी पुलों की जांच नए सिरे से करवा लें. ताकि गुजरात जैसा हादसा उत्तर प्रदेश में ना हो सके. PWD के प्रमुख अभियंता की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. जिसमें गुजरात में तार वाले पुल पर हुए हादसे की पुनरावृत्ति उत्तर प्रदेश में ना हो, इसको लेकर सभी सर्किल के मुख्य अभियंताओं को चेताया गया है.

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी पत्र
साथ ही सभी निर्माणाधीन पुल, पुराने पुल और रोपवे को मेंटेनेंस के स्तर से परखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा जहां भी पुलों में कोई कमी हो, उसको दुरुस्त कराकर तत्काल मुख्यालय को सूचित करने के लिए भी कहा गया है. गौरतलब है कि रविवार को गुजरात में हुए हादसे में लगभग 141 लोगों की मौत हो गई है. 4 दिन पहले मेंटेनेंस के बाद खोले गए केबल ब्रिज पर अचानक 500 लोग पहुंच गए थे. इसके बाद यह टूटकर नदी में गिर गया, जिससे सभी लोग नदी में गिर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details