लखनऊ:गुजरात में हुए पुल हादसे के बाद प्रदेश सरकार जाग गई है. यूपी में गुजरात जैसी घटना न हो, इसके लिए लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) सतर्क हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने पत्र जारी कर सभी क्षेत्रों के पुलों का निरीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा सभी रोपवे मेंटेनेंस और रखरखाव संबंधित बिंदुओं की जांच करने के लिए कहा है.
विभाग मुख्यालय में सभी मुख्य अभियंताओं को पत्र जारी करके निर्देशित किया गया है कि वे सभी पुलों की जांच नए सिरे से करवा लें. ताकि गुजरात जैसा हादसा उत्तर प्रदेश में ना हो सके. PWD के प्रमुख अभियंता की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. जिसमें गुजरात में तार वाले पुल पर हुए हादसे की पुनरावृत्ति उत्तर प्रदेश में ना हो, इसको लेकर सभी सर्किल के मुख्य अभियंताओं को चेताया गया है.
गुजरात के पुल हादसे के बाद जगा PWD, प्रदेश के सभी पुलों की होगी जांच - UP government alert after Gujarat accident
गुजरात हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग(Public Works Department) सतर्क हो गया है. विभाग ने प्रदेश के सभी पुलों की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है.
कॉन्सेप्ट इमेज