लखनऊ :राजधानी के सीतापुर रोड स्थित पुरनिया चौराहे के फ्लाईओवर के नीचे लगने वाले ट्रैफिक जाम से आम जनता को काफी मुसीबत का सामना उठाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन यहां घंटों जाम लगता है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था के नाम पर कोई भी पुलिसकर्मी चौराहे पर नहीं दिखाई देता.
ईटीवी से बातचीत के दौरान राहगीर सत्येंद्र ने बताया कि पुरनिया चौराहे के के पास टेंपो, बस चालकों द्वारा वाहन बीच रोड पर पार्क करने के चलते ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है. ट्रैफिक जाम के चलते लोगों के नौकरी पर जाने में भी देर हो जाती है.
पुरनिया ओवर ब्रिज के नीचे लगने वाले ट्रैफिक जाम से जनता हुई परेशान, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई सतेंद्र ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई भी पुलिसकर्मी यहां मुस्तैद नहीं दिखाई देता. इसके चलते आम जनता भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करती. इससे लोगों को जाम की समस्या का लगातार सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें :बड़े इमामबाड़े में बिना सिर ढके नहीं मिल रहा प्रवेश, कल हुआ था डांस का वीडियो वायरल
वहीं, राहगीर सतीश कनौजिया ने बताया कि ओवर ब्रिज के नीचे ट्रैफिक जाम होने के चलते लोगों को पुल के ऊपर से जाना पड़ता है. इसके चलते लगभग 2 से 3 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. छात्रों को कॉलेज पहुंचने में भी देर हो जाती है. ट्रैफिक जाम के चलते घर से आधे घंटे पहले निकलना पड़ता है. इससे अन्य दैनिक कार्य भी प्रभावित होते हैं.
वहीं, इस पूरे मामले में फोन पर बातचीत के दौरान एडीसीपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ओवरब्रिज के पास ही इस समय नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण चल रहा है. इसके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों को समस्या न हो, इसके लिए भी पूर्ण व्यवस्था की जा रही है.