उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीवर लाइन की व्यवस्था न होने से घरों में भर जाता पानी - sewer line problem lucknow

राजधानी के थाना हसनगंज स्थित खजरा क्षेत्र में पिछले कई सालों से सीवर की व्यवस्था न होने के चलते जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

जलजमाव से परेशान हुए क्षेत्रवासी.
जलजमाव से परेशान हुए क्षेत्रवासी.

By

Published : Dec 18, 2020, 3:17 PM IST

लखनऊ: राजधानी के थाना हसनगंज स्थित खजरा क्षेत्र में पिछले कई सालों से सीवर की व्यवस्था न होने के चलते जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है. इससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.

जलजमाव से परेशानी.

क्षेत्रवासियों ने बताई समस्या

खजरा क्षेत्र निवासी नुसरत ने बताया कि उनका परिवार पिछले 25 सालों से यहां पर रह रहा हैं, लेकिन क्षेत्र में चेंबर की व्यवस्था नहीं है. इसके चलते आएदिन जलभराव की समस्या खड़ी हो जाती है. उन्होंने बताया कि यहां पर चेंबर के लिए पाइपलाइन काफी समय पहले डाली जा चुकी है, लेकिन अब तक शुरू नहीं की गई है. नुसरत का कहना है कि इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि लोगों को समस्या से निजात मिल सके.

पार्षद की ओर से हर बार मिला आश्वासन

स्थानीय निवासी नफीस जहां ने बताया कि यहां पर सीवर न होने से पूरी गलियों में जलभराव रहता है. यह समस्या आज की नहीं है. पिछले कई सालों से क्षेत्र की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई भी सुधार नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से भी की, लेकिन पार्षद हर बार आश्वासन दे देते हैं, कोई भी इस पर कार्यवाही नहीं होती है.

गंदगी से बच्चे हो रहे बीमार

स्थानीय निवासी आमना ने बताया कि जलभराव के चलते सबके घरों में पानी भर जाता है. लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी समस्या होती है. साथ ही गंदगी होने के चलते बच्चे भी बीमार पड़ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details