उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में सड़कों के चौड़ीकरण मामले में व्यापार मंडल की पुर्नवास की मांग वाली जनहित याचिका खारिज

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अयोध्या में नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए जमीन के अधिग्रहण से पूर्व प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. न्यायालय ने इस विषय पर नई याचिका दाखिल करने की छूट भी नहीं प्रदान की है.

हाईकोर्ट
हाईकोर्ट

By

Published : Oct 5, 2021, 10:02 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अयोध्या शहर में नई सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण के लिए जमीन के अधिग्रहण से पूर्व प्रभावित लोगों के पुनर्वास की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति सरोज यादव की खंडपीठ ने अयोध्या उद्योग व्यापार मंडल की ओर से दाखिल याचिका पर पारित किया है. याचिका में कहा गया था कि अयेाध्या में इस समय सड़कों के चौड़ीकरण का काम जोरों पर है. इससे वहां के निवासियों और व्यापारियों को अपने पुश्तैनी मकानों, दुकानों को चौड़ीकरण के लिए जगह छोड़नी पड़ रहा है. मांग की गई कि मकानों और दुकानों को खाली कराने से पहले प्रभावितों के लिए अलग कहीं पुनर्वास की व्यवस्था की जाए. कहा गया कि अयोध्या शहर के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए वहां की सड़कें चौड़ी की जा रही हैं लेकिन, इसके लिए बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए पहले से मौजूद दुकानों को गिराने से रोका जाए और बिना कानूनी प्रवाधानों का पालन किए दुकानदारों को उनकी दुकानें हटाने के लिए मजबूर न किया जाए.

हालांकि न्यायालय ने इस संबंध में जनहित याचिका पर सुनवाई का औचित्य पूछा जिसका याची की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा सका. याचिका पर कुछ देर बहस के बाद याची के अधिवक्ता ने स्वयं ही कहा कि वह इस याचिका पर बल नहीं देना चाहते, लिहाजा इसे खारिज कर दिया जाए. इस पर न्यायालय ने याचिका केा खारिज कर दिया और इस विषय पर नई याचिका दाखिल करने की छूट भी नहीं प्रदान की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details