लखनऊ: उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने शनिवार को राजधानी में पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी का गठन किया. 3 सदस्यों की यह कमेटी लोगों की कोविड-19 से संबंधित शिकायतों को सुनेगी. उच्च न्यायालय ने प्रदेश के सभी जिलों में ऐसी कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं.
कमेटी में सीजेएम कस्टम भी शामिल
जिला नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ रोशन जैकब ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कस्टम सुनील कुमार, केजीएमयू के चिकित्सक डॉक्टर समीर मिश्रा, कमांड सेंटर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार को शामिल किया गया है. जिनके मोबाइल नंबर क्रमश: फोन नंबर 6387462917, फोन नंबर 9839036117, फोन नंबर 9454465461 हैं.