लखनऊ: स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग द्वारा शुरू की विशेष गिफ्ट डीड योजना के अंतर्गत 05 अगस्त, 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक 43 हजार 574 लोगों द्वारा इसका लाभ (Public gets benefit from gift deed) उठाया गया. इससे जनता को 1807.31 करोड़ रुपये का लाभ भी मिला. प्रदेश के स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल (स्वतंत्र प्रभार) ने बताया कि अब रक्त सम्बधियों को सम्पति दान करने पर स्टाम्प सर्किल रेट के बराबर न होकर केवल 5 हजार रुपये है. इस योजना से पूर्व गिफ्ट डीड करने में इसके पहले स्टाम्प शुल्क सर्किल रेट के बारबर देना पड़ता था.
राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल (Minister of State Ravindra Jaiswal) बताया कि पिछले साल जून, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक छह महीनों के लिए लागू की गयी. इस योजना का लाभ 2 लाख 56 हजार 440 लोगों ने उठाया. उन्होंने बताया कि इस योजना के पूर्व रजिस्ट्री कराने की संख्या कम होती थी. इसके अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य में परिवार के सदस्यों पुत्र, पुत्री, पिता, माता, पति, पत्नी, पुत्रवधु (पुत्र की पत्नी) सगा भाई (सगे भाई के मृतक होने की दशा में उसकी पत्नी) सगी बहन, दामाद ( पुत्री का पति ), पुत्र / पुत्री के पुत्र/पुत्री के मध्य निष्पादित अचल सम्पत्ति के दान विलेख पर प्रभार्य स्टाम्प शुल्क की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये निर्धारित किया गया है.