लखनऊ:कोविड काल में जान गंवाने वाले रोडवेज कर्मियों के परिजनों को राहत देने के लिए सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो ने परिवहन निगम को पत्र भेजकर कोरोना से मृत कर्मियों की सूची मांगी है. सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के महानिदेशक की तरफ से परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा गया है. जिसके बाद परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक कार्मिक डीबी सिंह ने प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को पत्र भेजकर सूचना मांगी है. चार बिंदुओं पर पिछले एक साल में परिवहन निगम में मृत हुए कर्मचारियों की सूचना यूपीएसआरटीसी प्रशासन जल्द ही शासन को उपलब्ध कराएगा.
क्षेत्रीय प्रबंधक सूचनाएं भेजने में नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
परिवहन निगम मुख्यालय की तरफ से कोरोना संक्रमण के दौर में काल के गाल में समाए मृतकों की सूचना क्षेत्रीय और सेवा प्रबंधकों से मांगी गई है, लेकिन क्षेत्रों में तैनात अधिकारी मृत कर्मचारियों की सूचना भेजने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने हाल ही में वर्चुअल मीटिंग में क्षेत्र के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी और तत्काल सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए थे.