लखनऊ: कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज सोमवार को भी किसानों ने राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर अपना विरोध प्रर्दशन किया. किसानों के द्वारा हो रहे इस प्रदर्शन की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने रुट डायवर्जन किया था लेकिन लोगों को इस बात की जानकारी ना होने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ा. राजधानी में जाम में कहीं एंबुलेंस फंस गई तो कहीं लोगों को ड्यूटी पर जाने में देर हुई.
हजरतगंज के परिवर्तन चौराहे पर लगा लंबा जाम
सोमवार को हजरतगंज के परिवर्तन चौराहे से होकर कैसरबाग जाने वाले रास्ते और जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाले रोड पर काफी लंबा जाम देखने को मिला. वहीं इस जाम में एंबुलेंस भी फंसी हुई नजर आई. कहीं लोग अपनी ड्यूटी पर पहुंचने में देर हो गए तो कुछ लोग अस्पताल जाने में परेशान हो गए.
पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग
कैसरबाग स्थित बारादरी के पास सपा कार्यालय के पास आज सुबह से ही सपा कार्यकर्ता किसान समर्थन में अपना विरोध दर्ज करा रहे थे. ऐसे में उस स्थान पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इस जाम से लोगों को समस्या ना हो इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता ब्लॉक कर दिया. इसके बाद लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा. समाजवादी पार्टी करीब तीन घंटों तक विरोध प्रदर्शन करते रहे, जिससे राहगीरों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा और रास्ता सुचारू रूप से शुरू करवाया.
जाम में फंसी एंबुलेंस
जाम में फंसे अंकित तिवारी ने बताया कि वह बलरामपुर हॉस्पिटल जा रहे हैं. वहां पर उनका एक रिश्तेदार भर्ती है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि रूट डायवर्जन किया गया है. उन्हें यहां पर घंटे भर जाम से जूझना पड़ा. सूरज नामक युवक ने बताया कि वह कैसरबाग स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते हैं. उन्हें 10 बजे तक ऑफिस पहुंचना था लेकिन जाम के कारण 11 बज गया है. इसी बीच एक एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी हुई नजर आई.