लखनऊ :एयरपोर्ट की तर्ज पर अब हज हाउस में भी हज की बेहतर सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सचिव राहुल गुप्ता ने बताया कि हाजियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो जिसके चलते हज कमेटी में इस बार हज हाउस में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने का फैसला किया है.
लखनऊ: हज हाउस में भी शुरू हुआ पब्लिक एड्रेस सिस्टम - यूपी समाचार
हज यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार नें हज हाउस में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने का फैसला किया है. इसके तहत इस बार मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस को मॉर्डन किया जा रहा है.
हज हाउस में भी शुरू हुआ पब्लिक एड्रेस सिस्टम
बेहतर होंगी सुविधाएं -
- एयरपोर्ट की तरह हज हाउस में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा.
- फ्लाइट से जुड़े अनाउंसमेंट के साथ अन्य जरूरी जानकारी लाउडस्पीकर के जरिए पहुंचाई जाएगी.
- उड़ान और चेक इन के समय के साथ बोर्डिंग पास प्राप्त करने की जानकारी एलईडी डिस्प्ले के जरिए दी जाएगी.
- कमरा नम्बर और रियाल कलेक्ट करने की जानकारी एलईडी डिस्प्ले के जरिए दी जाएगी.
हाजियों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से कई अहम फैसले लिए गए हैं. जिसमें हज हाउस में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाएगा जिससे हाजियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो - राहुल गुप्ता, सचिव,राज्य हज समिति