उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्नदाताओं पर लाठियां बरसाने वाले सत्ता में रहने के काबिल नहीं :शिवपाल - मोदी सरकार

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि, अन्नदाताओं पर लाठियां बरसाने वाले सत्ता में बने रहने के काबिल नहीं हैं.

Shivpal Yadav
Shivpal Yadav

By

Published : Dec 31, 2020, 10:40 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि, शीतकालीन सत्र को नहीं बुलाया जाना लोकतंत्र पर कुठाराघात है.

सरकार से संसद सत्र बुलाने की मांग

शिवपाल यादव ने मांग की कि सरकार किसानों की समस्या के समाधान के लिए तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाए. शिवपाल यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जन आकांक्षा की अभिव्यक्ति, संवाद व असहमति के द्वार हमेशा खुले रहने चाहिए. अन्नदाताओं पर लाठियां बरसाने वाले सत्ता में बने रहने के काबिल नहीं हैं.


'बातचीत से हल हो सकती हैं समस्याएं'

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का अधिकार सभी को है, यही लोकतंत्र की ताकत है. बड़ी से बड़ी समस्याओं को बातचीत से हल किया जा सकता है.

'दमन और लाठीचार्ज के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं'

इसके साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि, जन आकांक्षाओं के दमन और लाठीचार्ज के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार किसानों और विपक्ष की सहमति के बिना बनाए गए कृषि कानूनों पर फिर से विचार करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details