लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कोरोना से बचाव के लिए रमजान में मुस्लिमों से अपील की है. उन्होंने कहा कि वह अपने घरों में ही रहें. शिवपाल सिंह ने ट्वीट कर लोगों को समझाने का प्रयास किया है.
शिवपाल सिंह यादव की मुस्लिम समाज से अपील- रमजान के दौरान घर में करें नमाज अदा - lockdown
प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया. इस ट्वीट के माध्यम से उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को सचेत करने का प्रयास किया है. उन्होंने उनसे अपील की है कि वे रमजान के महीने में घरों मे रहकर ही नमाज अदा करें.
शिवपाल ने ट्वीट किया, 'रमजान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है. मुस्लिम भाइयों से मेरी अपील है कि स्वास्थ्य विभागों के निर्देशों का पालन करते हुए इन पाक दिनों में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें व इबादत करें. साथ ही आप सभी देश की खुशहाली, तरक्की अमन व स्वास्थ्य के लिए दुआ करें.'
बता दें कि प्रसपा मुखिया लगातार विभिन्न मुद्दों पर इस समय ट्वीट कर रहे हैं. चाहे वह पालघर में दो संतों और वाहन चालक का मॉब लिंचिंग मामला हो या किसानों से जुड़ी उत्तर प्रदेश की कोई समस्या हो.