लखनऊ :राजधानी में सड़कों पर खुलेआम घूम रहे मवेशी ने दो पुलिसकर्मियों को अस्पताल (Accident In Lucknow) पहुंचा दिया. बीकेटी में गश्त कर रही एक पीआरवी वैन के आगे मवेशी आ गया, जिससे वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से पलट गई, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आ गईं, वहीं पीछे बैठे अन्य लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
सड़कों पर खुलेआम घूम रहे मवेशियों ने आम जनता का जीना दुश्वार कर रखा है. सड़कों पर खुलेआम घूम रहे मवेशी सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं. बीते दिनों मवेशियो से टकराकर कई लोग अपनी जान गवां बैठे तो कई लोग गंभीर घायल हो गए. हादसों के बाद जिम्मेदारों ने छुट्टा घूम रहे मवेशियों के पकड़ने के आदेश भी दिए, लेकिन आदेश कागजों तक ही सीमित रह गए. ताजा मामला बीकेटी दिगोई गांव के फौजी ढाबे के पास का है, जहां पुलिस की पीआरवी वैन संख्या 1619 रूटीन गश्त पर जा रही थी, तभी ढाबे के सामने से अचानक एक मवेशी सामने आ गया. जिससे वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को असपताल में भर्ती कराया. हादसे में दो पुलिसकर्मियों चालक होमगार्ड राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल, सर्वेश कुमार को गंभीर चोट आ गईं, वहीं पीछे बैठी महिला कांस्टेबल नीरजा सिंह व कांस्टेबल कन्हैया को मामूली चोटें आई हैं.
इंस्पेक्टर बीकेटी राणा राजेश सिंह ने बताया कि 'गश्त पर निकली पीआरवी वैन के सामने अचानक मवेशी के आ जाने से वैन पलट गई, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई हैं वहीं दो लोगों को मामूली चोटें आ गईं. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.'