लखनऊ: जिले में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए प्रोविजनल सूची जारी की गई है. वहीं कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं, जहां पर दाखिले समाप्ति पर हैं. पिछले 3 साल से लविवि में बीएससी के आवेदन बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन कॉलेजों में इस साल बीएससी के विद्यार्थियों की कमी देखने को मिल रही है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए प्रोविजनल सूची जारी - लखनऊ समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ के लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिले के लिए प्रोविजनल सूची जारी की गई है. कोविड-19 के चलते इस साल अन्य शहरों से लखनऊ में पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है.
हालांकि बात करें बीकॉम के कोर्सों की तो बीकॉम के दाखिले को लेकर कॉलेजों में मारामारी देखने को मिल रही है. इस बार बीएससी की पढ़ाई प्रमुख केंद्र माने जाने वाले बीएसएनवी कॉलेज में बीकॉम की कटऑफ 65 फीसदी से ज्यादा है. वहीं बीएससी में सभी अभ्यर्थियों को बुलाया जा चुका है और अभी भी करीब 40 फीसदी सीटें खाली हैं.
इसी तरह राजधनी लखनऊ के कई बड़े ऐसे महाविद्यालय हैं, जहां पर बीकॉम की कटऑफ करीब 70 फीसदी है. वहीं बीएससी बायो में कटऑफ 45 दिन तक गिर गया है. कॉलेजों में बीएससी के दाखिले की स्थिति भले ही खराब है, लेकिन बीए की हालत अभी भी अच्छी है. बात करें बीए के कोर्स को लेकर तो केकेसी कॉलेज में बीए की कटऑफ अभी भी 62 फीसदी है. वहीं बीएसएनवी में भी बीए में दाखिले के लिए कम से कम 60 फीसदी नंबर जरूरी हैं. नेशनल पीजी कॉलेज की बात करें तो यहां बीए की कटऑफ अभी भी 80% है.
आपको बता दें कि कोविड-19 के चलते इस साल अन्य शहर से लखनऊ पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है. कोरोना महामारी के चलते लखनऊ में रहने की समस्या को देखते हुए काफी विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अपने शहर में ही पढ़ाई करना चाहते हैं.