लखनऊ:लॉक डाउन के कारण बंद हुए कार्यो के शुरू होने के साथ मजदूरों की गाड़ी पटरी पर लौट रही है. रोजगार सृजन हेतु केंद्र सरकार की ओर से संचालित मनरेगा योजना विकासखंड मलिहाबाद में श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही है. ग्राम पंचायतों में बाहर से आए हुए श्रमिकों को युद्ध स्तर पर रोजगार प्रदान कर यह योजना उनके जीविकोपार्जन के लिए संजीवनी का कार्य कर रही है.
ग्राम पंचायतों में ढाई हजार श्रमिकों को दिया जा रहा रोजगार
वर्तमान में विकासखंड मलिहाबाद की 59 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य चल रहे हैं और रोजगार सृजित किए जा रहे हैं. खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने बताया कि अभी ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन ढाई हजार श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है. शीघ्र ही यह लक्ष्य बढ़ाकर प्रतिदिन 3000 श्रमिकों का कर दिया जाएगा. जो भी प्रवासी श्रमिक कार्य करने के इच्छुक हैं उनको जॉब कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. प्रमुख रूप से जल संचयन सम्बन्धी कार्य तालाब खुदाई, खेत, तालाब आदि को वरीयता दी जा रही है.