लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने ने बृहस्पतिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समीक्षा बैठक बुलाई. बेसिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित इस बैठक में विजय किरण महानिदेशक स्कूल शिक्षा, आनंद निदेशक बेसिक शिक्षा, डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पाठ्य पुस्तकों की खरीद प्रक्रिया में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: डॉ. सतीश द्विवेदी
बेसिक शिक्षामंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पाठ्य पुस्तकों की खरीद प्रक्रिया में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी स्कूलों में दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकें और यूनिफार्म की खरीद मार्च महीने के पहले पूरा कर लिया जाए, जिससे अप्रैल माह में नया शिक्षण सत्र शुरू हो तो बच्चों को यूनिफॉर्म और पाठ्य पुस्तकें मिल सके.