नई दिल्ली: दलित समाज के आस्था के प्रतीक माने जाने वाले गुरु रविदास के मंदिर को तोड़ने के बाद दलित समाज के लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को रामलीला मैदान में दलित समाज के लोग प्रदर्शन करने पहुंचे. रामलीला मैदान पहुंचे दलित नेता काशीराम के भतीजे बलविंदर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
'पुनः किया जाए मंदिर का निर्माण'
काशीराम के भतीजे बलविंदर ने कहा कि जिस तरीके से आज के समय में दलित समाज के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. उसे बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरु रविदास मंदिर जाने का हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और इसके दोबारा बनाने की मांग करते हैं. उनका कहना है कि आज यह दुर्भाग्य की बात है कि दलित समाज के लोगों के साथ अन्याय के समान है.