लखनऊः रविवार को दिल्ली के जेएनयू में हुए हिंसक घटना के बाद प्रदेश भर के लोगों में काफी आक्रोश है. इस घटना के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार और ABVP पर निशाना साधते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.
कानपुर में लोकतंत्र बचाओ आंदोलन द्वारा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन
केंद्रीय विश्वविद्यालय जेएमयू में रविवार को हुई हिंसक घटना के विरोध में सोमवार को कानपुर में लोकतंत्र बचाओ आंदोलन द्वारा शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया. इस कैंडल मार्च में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया. इस कैंडल मार्च की शुरुआत जिले के मोहम्मद अली पार्क चमनगंज से शुरू होकर हलीम कॉलेज चौराहा और रूपम चौराहा से होते हुए लाल कुआं तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
जेएनयू मामले पर लखनऊ में एनएसयूआई का प्रदर्शन
जेएनयू के गर्ल्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल में कुछ दबंगों ने घुसकर मारपीट की थी, जिसमें कई छात्र और छात्राएं बुरी तरह घायल हो गए थे. इस गुंडागर्दी को देखते हुए लखनऊ में सोमवार को गांधी प्रतिमा पर आज एनएसयूआई के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने गुंडागर्दी में शामिल लोगों को तत्काल रुप से गिरफ्तार किए जाने की मांग की. वहीं उनका कहना था कि सरकार यह भरोसा दिलाए कि शिक्षा के मंदिर में फिर इस तरह की घटनाएं नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें- जेएनयू हिंसा के बाद एएमयू पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
प्रयागराज में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का फूंका पुतला
जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ प्रयागराज में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर देश के गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जेएनयू में जिस तरह से बेकसूर छात्र छात्राओं व महिला प्रोफेसर पर जानलेवा हमला हुआ है वह गलत है. साथ ही उन्होंने कहा कि नकाबपोश गुंडों ने पूरे प्लान के साथ विश्वविद्यालय के छात्रों पर हमला किया. पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद ने कहा कि देश की जनता को इन्हें सबक सिखाना जरूरी है. देश के हित में बेरोजगार और आर्थिक मंदी की तरफ ध्यान देकर सरकार इन सब चीजों पर ध्यान बांट रही है.
हमीरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
जेएनयू में रविवार को हुए हिंसा के विरोध में हमीरपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी अशोक कुमार यादव को ज्ञापन दिया. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोटने में जुटी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शिक्षा संस्थानों को पूरी तरह से बर्बाद कर उन्हें अराजकता की भेंट चढ़ा दिया है.
कांग्रेस जिला प्रवक्ता लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने कहा कि जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर छात्र शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे. इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को ABVP और बीजेपी ने हिंसक रूप दे दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने तानाशाही रवैया से शिक्षा के मंदिरों को अराजकता के अड्डे में तब्दील कर दिया है.