उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'तांडव' का पूरे उत्तर प्रदेश में हो रहा विरोध

वेब सीरीज तांडव के खिलाफ पुतला दहन.
वेब सीरीज तांडव के खिलाफ पुतला दहन.

By

Published : Jan 19, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 7:44 PM IST

19:42 January 19

सहारनपुर में परशुराम सेना ने अभिनेता सैफअली खान का पुतला फूंका.

सैफअली खान का पुतला दहन करते परशुराम सेना के कार्यकर्ता.

सहारनपुरः नगर में सोमवार को वेब सीरीज तांडव में भगवान शिव की भूमिका से आक्रोशित होकर परशुराम सेना ने कलाकार सैफ अली खान का पुतला फूंक मुर्दाबाद के नारे लगाए. देवी कुंड स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मंदिर के पास परशुराम सेना का कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया.  

परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित कौशिक कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो पर सैफ अली खान के तांडव नाम की मूवी में भगवान शिव का अपमान दिखाया गया है, जो सनातन धर्म का अपमान है. इस दौरान परशुराम सेना ने अपमान वाली वीडियो को तुरंत बैन करने और कलाकारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस पर कोई कदम नहीं उठाते तो सनातन धर्म सड़कों पर उतरकर तांडव करेगा.

18:39 January 19

शाहजहांपुर में वेब सीरीज तांडव के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने पुतला फूंका.

शाहजहांपुर में तांडव के खिलाफ पुतला दहन.

शाहजहांपुरः वेब सीरीज तांडव के खिलाफ हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीरीज का विरोध किया. वहीं सीरीज के अभिनेता सैफ अली खान का पोस्टर लगा पुतला दहन कर सरकार से निर्देशक निर्माता और कलाकारों की गिरफ्तारी की भी मांग की. साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों पर रासुका लगाने की भी मांग सरकार से की.

18:37 January 19

मठ और मंदिरों तक पहुंचा तांडव का विरोध, आनंदेश्वर मंदिर में बहिष्कार के लगे पोस्टर.

आनंदेश्वर मंदिर में तांडव के बहिष्कार के पोस्टर.

कानपुरः वेब सीरीज तांडव का विरोध अब देश के मठों और मंदिरो तक पहुंच गया है. वेब सीरीज तांडव को लेकर कानपुर के सबसे बड़े आनंदेश्वर मंदिर में फिल्म और अमेजन के बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए. मंदिर प्रशासन ने अपने भक्तों से अमेजन कंपनी और फिल्म दोनों के बहिष्कार करने की अपील की.  

18:25 January 19

बागपत में तांडव वेब सीरीज के विरोध में फूंका पुतला.

बागपत में तांडव वेब सीरीज का विरोध.

बागपतः तांडव वेब सीरीज का विरोध करने के लिए मंगलवार को बागपत के बड़ौत शहर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर वेब सीरीज का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने सूचना प्रसारण मंत्री से वेब सीरीज पर तत्काल प्रतिबंध लगाने और इसके डायरेक्टर आदि की गिरफ्तारी की मांग की, अन्यथा बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी.

कार्यकर्ताओं ने कहा तांडव वेब सीरीज में दलित, पुलिस, राजनेता, हिंदू, सनातन धर्म का अपमान किया गया है, जिसे बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा. इसका पुरजोर विरोध करते हैं. इसके डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग करते हैं और हम चाहते हैं कि भविष्य में ऐसे वेब सीरीज न बनाई जाएं.

18:23 January 19

वेब सीरीज तांडव पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर आगरा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन.

आगरा में तांडव के खिलाफ प्रदर्शन.

आगराः कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को वेब सीरीज तांडव पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर हिंदू जागरण मंच ने जमकर प्रदर्शन किया. हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों का कहना है कि आजकल अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर बॉलीवुड हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने में लगा हुआ है. हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव के द्वारा हिंदू भावनाओं को आहत करने और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी को दर्शाया गया है. साथ ही हिंदू देवी देवताओं के चित्रों को अशोभनीय ढंग से प्रस्तुत किया गया है. पदाधिकारियों ने बताया कि हिंदू धर्म के लिए यह सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी धूमिल किया गया है. इसे हिंदू जागरण मंच कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.

18:12 January 19

बिजनौर में वेब सीरीज तांडव का विरोध.

तांडव के खिलाफ ज्ञापन.

बिजनौरः इस समय पूरे देश में वेब सीरीज तांडव का विरोध चल रहा है. बिजनौर में भी इस फिल्म का जमकर विरोध देखने को मिल रहा है. हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इस वेब सीरीज का विरोध करते हुए फिल्म को बंद करवाने की मांग की है. वेब सीरीज के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम धामपुर को सौंपा है. 

18:09 January 19

वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह राणा ने दी चेतावनी.

हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह राणा.

सहारनपुरः जिले में पहुंचे हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जोगेंद्र सिंह राणा ने वेब सीरीज तांडव जैसी फिल्म बनाए जाने पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की मूवी बनाकर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम न करें. जोगेंद्र सिंह राणा ने कहा है कि हिंदू दयालु धर्म है, अगर इस तरह की टिप्पणी किसी अन्य धर्म पर की जाती तो देश में बहुत बड़ा बवाल हो जाता. उन्होंने फिल्म जगत को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर भविष्य में ऐसी कोई घटना होगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

16:07 January 19

वेब सीरीज तांडव को लेकर मेकर्स के माफी मांगने के बावजूद विवाद जारी है. विवादित वेब सीरीज तांडव को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. सीरीज को अमेजन प्राइम प्लेटफाॅर्म से हटाने की मांग के साथ उत्तर प्रदेश में भी खूब प्रदर्शन हो रहे हैं.

वेब सीरीज तांडव के विरोध में पुतला दहन.

मुझफ्फरनगरः जिले में मंगलावार को वेब सीरीज तांडव के मेकर्स के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान शिव चौक पर वेब सीरीज हाय-हाय के नारे लगे. हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के आरोप को लेकर सीरीज को बैन और अमेजन प्राइम वीडियो ऐप से हटाने की मांग की जा रही है. इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन भी किया.

Last Updated : Jan 19, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details