उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जनता कर्फ्यू के दौरान भी धरने पर बैठी रहेंगी महिलाएं, कही यह बात - जनता कर्फ्यू लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता कर्फ्यू के दौरान भी घंटाघर पर धरने पर बैठी महिलाएं हटने का नाम नहीं ले रही हैं. उनका कहना है कि सुबह 7 बजे से पहले आयी महिलाएं ही धरने में शामिल रहेंगी और रात को 9 बजे जनता कर्फ्यू हटने के बाद ही अपने घर वापस जाएंगी.

janta curfew in lucknow
जनता कर्फ्यू के दौरान भी धरने पर बैठी रहेंगी महिलाएं

By

Published : Mar 22, 2020, 2:24 AM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की है. वहीं पिछले दो महीनों से ऐतिहासिक घंटाघर पर CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने जनता कर्फ्यू के दिन भी धरना जारी रखने की बात कही है.

जनता कर्फ्यू के दौरान भी धरने पर बैठी रहेंगी महिलाएं.

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर सभी जागरूक और सजग हैं, जिसके लिए सभी महिलाएं धरना स्थल पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं जनता कर्फ्यू को लेकर पूछे गए सवाल पर उनका कहना है कि सुबह 7 बजे से पहले आयी महिलाएं ही धरने में शामिल रहेंगी और रात को 9 बजे जनता कर्फ्यू हटने के बाद ही अपने घर वापस जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर में जनता कर्फ्यू का असर, पहली बार बंद हो रहे संकटा माता के कपाट

कोरोना के फैलते संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारी महिलाओं को हटाने की कई बार कोशिश की गई. लेकिन अपनी मांग को लेकर महिलाएं अभी भी घंटाघर पर डटी हुई है. वहीं पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू पर किये गए आह्वान पर ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि धरना समाप्त हो जाएगा और महिलाएं भी वापस चली जाएंगी. लेकिन महिलाओं ने घंटाघर से हटने से मना कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details