लखनऊ: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते देश और प्रदेश में बढ़ते मरीजों की संख्या की बीच लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा रद्द कराए जाने को लेकर समाजवादी छात्रसभा के नेताओं और छात्रों ने प्रदर्शन किया. समाजवादी छात्रसभा के नेता और छात्रों ने 7 जुलाई से शुरू होने वाले एलयू के विभिन्न विभागों की परीक्षाओं को रद्द करने की लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है. वहीं इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस बल ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द कराने पहुंचे समाजवादी छात्रसभा के लोग हिरासत में
सात जुलाई से लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा शुरू किए जाने के फैसले का समाजवादी छात्रसभा ने नेता और छात्रों ने जमकर विरोध किया. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने सभी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है.
एलयू प्रशासन और समाजवादी पार्टी छात्र नेताओं की परीक्षाएं रद्द करने को लेकर नोक-झोंक तेज होती जा रही है. सोमवार को समाजवादी पार्टी छात्रसभा के छात्रनेताओं और छात्रों ने मिलकर एलयू प्रशासन के 7 जुलाई से परीक्षाएं कराए जाने के फैसले का जमकर विरोध किया. इस दौरान छात्रों ने एलयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में ऐसी स्थिति नहीं है, जिसमें परीक्षाएं कराई जा सकें. क्योंकि लॉकडाउन के चलते कई छात्र की परीक्षाओं की तैयारी नहीं हो पाई है, तो कई छात्र परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय आने में असमर्थ हैं. ऐसे में एलयू प्रशासन को अपना यह तुगलकी फरमान वापस लेना चाहिए.
वहीं इस मामले पर एलयू प्रशासन का कहना है कि राज्यपाल व विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्णय पर परीक्षा कराई जा रही है. ऐसे में यदि कोई फैसला लेना पड़ा तो सबकी सर्वसम्मति से लिया जाएगा. छात्रों और प्रशासन के बीच परीक्षाओं को लेकर तनातनी का माहौल बना हुआ है. वहीं प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने जबरन हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है. स्थिति को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.