लखनऊ:गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध में काली पतंगें उड़ाई गई. इन पंतगों पर NO NRC और NO CAA लिखा गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पतंग उड़ा रहे लोगों को हिरासत में ले लिया.
अमित शाह की जनसभा के दौरान CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने उड़ाई काली पतंगें - CAA के विरोध में उड़ाई गई काली पतंगें
राजधानी लखनऊ में गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के दौरान आसमान में काली पतंगें उड़ाकर विरोध जताया गया. सभी पतंगों पर NO NRC और NO CAA लिखा गया था.
![अमित शाह की जनसभा के दौरान CAA के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने उड़ाई काली पतंगें etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5790263-thumbnail-3x2-image.bmp)
CAA के विरोध में उड़ाई गई काली पतंगें.
CAA के विरोध में उड़ाई काली पतंगें.
गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान आज नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में काली पतंग उड़ाकर विरोध दर्ज किया गया. पूरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र का है. दरअसल एनेक्सी भवन के पीछे माल एवेन्यू इलाके में काली पतंग उड़ाकर विरोध दर्ज कराया गया. इन काली पतंगों पर NO NRC और NO CAA लिखा गया था. वहीं पुलिस ने पंतग उड़ाकर विरोध जता रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है.