ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घंटाघर से उठी आवाज, 'नहीं देना पड़ेगा सबूत, मेरे चेहरे पर लिखा है हिन्दुस्तान' - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ के घंटाघर पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पूजा शुक्ला को हिरासत में ले लिया. साथ ही प्रदर्शनकारी महिलाओं की मदद कर रहे कुछ लड़कों को भी हिरासत में लिया है. इस दौरान प्रदर्शन कर रही एक महिला ने कहा कि सबूत नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि मेरे चेहरे पर हिन्दुस्तान लिखा है.

etv bharat
प्रदर्शनकारी महिला.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:02 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पिछले नौ दिन से घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने धरना दे रही पूजा शुक्ला को हिरासत में ले लिया. साथ ही घंटाघर के पास खड़े कुछ लड़कों को भी हिरासत में लिया है. इस दौरान महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने धरने में मौजूद महिलाओं से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.

ईटीवी भारत से बात करतीं प्रदर्शनकारी महिला.

लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर से समाजवादी पार्टी की छात्र नेता को हिरासत में लिया गया. पूजा पहले दिन से ही घंटाघर पर धरना दे रही थी. वहीं आसपास खड़े कुछ युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है. प्रदर्शनकारी उज्मा ने कहा कि पूजा शुक्ला समेत सात वालंटियर्स को पुलिस उठा कर ले गई है. उज्मा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण धरना दे रही महिलाओं से अभद्रता भी की गई. उज्मा ने कहा कि वह पहले हिंदुस्तानी हैं बाद में मुसलमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details