उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर धरना, नई आबकारी नीति पर जताया आक्रोश - शराबबंदी संयुक्त मोर्चा

महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गांधी प्रतिमा पर धरना दिया गया. शराबबंदी मोर्चा ने उत्तर प्रदेश में नई आबकारी विभाग की नीतियों को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

etv bharat
सूत कातते गांधीवादी.

By

Published : Jan 30, 2020, 6:12 PM IST

लखनऊ: महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर गुरुवार को हजरतगंज चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया गया. शराबबंदी मोर्चा के साथ तमाम सामाजिक संगठन और महिलाओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया. लोगों का कहना है कि शराब हमारे समाज के लिए हानिकारक है. शराब पीने से लोगों की मौतें हो रही हैं. पूरा देश महात्मा गांधी का है, लेकिन सिर्फ उनकी जन्मस्थली गुजरात में शराबबंदी की गई है.

नई आबकारी नीति का विरोध.

विदेशियों के लिए नई नीति
नाराज लोगों का कहना है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने के लिए आबकारी विभाग में नई नीति अपनाई गई है. इन्होंने गुजरात में शराबबंदी की तर्ज पर देश में शराबबंदी की मांग की है. पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर राज्यपाल के लिए ज्ञापन भी दिया गया.

विदेशियों को देना चाहिए अपना संस्कार
शराबबंदी मोर्चा के सदस्य मुर्तजा हुसैन ने कहा कि प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए प्रदेश में नई आबकारी नीति में बदलाव किया गया है. अब मॉडल शॉप और शराब की दुकानें रात में चार बजे तक खुली रहेंगी. सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए ऐसा किया है, जबकि हमारी विचारधारा उन्हें अपने संस्कार में डालने की होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-'कहां है मेरा हिंदुस्तान' नज्म कहने वाले मशहूर शायर अजमल नहीं रहे

'राजस्व से अधिक है शराब पीने से नुकसान'
आचार्य संतोष आनंद ने कहा कि गांधीवादी नेताओं ने गांधीजी की विचारधारा का अनुसरण नहीं किया, जिसकी वजह से शराब लगातार बिक रही है. राजस्व बढ़ाने के लिए सरकार शराब पर पाबंदी नहीं लगा रही है, जबकि सरकार को पता है कि राजस्व से ज्यादा धन शराब से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किया जाता है. वहीं आर्य समाज के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर हम सरकार से शराबबंदी की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details