लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के 'डायल 112' के आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सैकड़ों महिला कर्मचारियों का सोमवार को शुरू हुआ धरना मंगलवार को भी जारी रहा. हालांकि पुलिस ने रात भर यूपी 112 मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिला संविदाकर्मियों को मंगलवार सुबह इको गार्डन पहुंचा दिया है. इसी दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेतन विसंगतियों को लेकर धरना दे रही लड़कियों से कहा जा रहा है कि 'मुकदमा लिख दिया जाएगा तो पूरा करियर खराब हो जायेगा, अच्छे घर से सब लोग हो.'
महिला कर्मियों ने शुरू किया हंगामा :दरअसल, यूपी 112 में आउटसोर्सिंग पर तैनात महिलाकर्मी समय पर वेतन न मिलने, नियुक्ति पत्र न देने, वेतन बढ़ोत्तरी न होने और पीएफ न कटने से नाराज हैं. उनका कहना है कि बीते चार वर्षों से वो महज 12 हजार वेतन पर काम कर रही हैं. ऐसे में उसे बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाए. सोमवार को सुबह सुशांत गोल्फ सिटी स्थिति यूपी 112 सेवा में सैकड़ों महिला कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर यूपी 112 के अधिकारियों ने कई बार समझाने के कोशिश की, लेकिन महिलाकर्मी अपनी मांगों पर अड़ी रहीं. महिला कर्मियों की मांग पूरी न होते देख वो सभी मुख्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गईं. ये सभी आउटसोर्सिंग पर तैनात महिलाकर्मियों रात भर खुले आसमान में धरने पर बैठी रहीं. उनका कहना है कि 'वो सभी चार वर्षों से यहां काम कर रही हैं, उन्हें 12 हजार रुपए ही वेतन दिया जा रहा है, वो भी समय से नहीं मिलता है. इतना ही नहीं उनका पीएफ भी नही कट रहा है.'