लखनऊःराजधानी के बीकेटी तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रदर्शन किया. संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया. मोहम्मद शकील ने कहा कि किसानों की समस्याओं का जब तक निस्तारण नहीं किया जाएगा, तब तक वह लोग धरने पर डटे रहेंगे.
किसान-मजदूर संगठन का अनिश्चितकालीन धरना - लखनऊ में धरना
लखनऊ के बीकेटी तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने प्रदर्शन किया. संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया.
गोशालाओं में लापरवाही
लखनऊ के बीकेटी तहसील मुख्यालय परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शकील ने कहा कि गांवों में गोशालाओं में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मवेशियों को चारा नहीं मिल पा रहा है. इस कारण मवेशी मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तमाम राजकीय नलकूप खराब पड़े हैं. शिकायतों के बावजूद विभाग के अधिकारी उनको दुरुस्त नहीं करा रहे हैं. उन्होंने कहा सिंचाई के लिए नहरों की सफाई तो कराई गई लेकिन उनमें पानी तक नहीं छोड़ा जा रहा है. इसके चलते रबी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है. किसान परेशान हो रहे हैं.
मांग पत्र सौंपा
मजदूर संगठन के पदाधिकारियों की ओर से बीकेटी के एसडीएम को 32 बिंदुओं पर आधारित मांग पत्र सौंपा गया है. संगठन के मंडल अध्यक्ष ने कहा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वह लोग यूं ही धरने पर बैठे रहेंगे. संगठन के महामंत्री ने तहसील क्षेत्र के भाखामऊ गांव की सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं द्वारा प्लाटिंग कर बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनके संगठन की ओर से किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर अधिकारियों से तमाम शिकायतें की गई हैं लेकिन उनका कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है.