लखनऊः बख्शी का तालाब स्थित जीसीआरजी इंस्टिट्यूट के दर्जनों एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने दाखिले और पढ़ाई के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि उन्हें किसी रजिस्टर्ड कॉलेज में दाखिला दिया जाए, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने मांगों को पोस्टर पर लिखकर नारे भी लगाए.
लखनऊः रजिस्टर्ड कॉलेज में दाखिले के लिए मेडिकोज का प्रदर्शन - lucknow news
राजधानी में सोमवार देर शाम हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि नीट के द्वारा दाखिला पाने के बावजूद इन्हें किसी भी तरह की मेडिकल एजुकेशन नहीं मिल पा रही है.
छात्रों की मानें तो उन्हें नीट के द्वारा 2016 में जीसीआरजी इंस्टिट्यूट में प्रवेश लिया था, लेकिन 2017 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस कॉलेज की वरीयता पूरी न होने की वजह से 2 सालों के लिए डिफॉल्ट घोषित कर दिया था. छात्रों का कहना है कि 2019 में कॉलेज एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए वरीयता प्रस्तुत नहीं कर पाए, ऐसे में छात्र चाहते हैं कि उनका दाखिला किसी रजिस्टर्ड मेडिकल कॉलेज में हो जाए, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.
ये भी पढे़ं:- बांदा: मत्स्य विभाग के खिलाफ बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने किया प्रदर्शन