उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69000 शिक्षक भर्तीः OBC और ST आरक्षण को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ में शनिवार को 69000 शिक्षक भर्ती के कुछ अभ्यर्थियों ने इको गार्डन पर प्रदर्शन किया. इस दौरान ओबीसी और एसटी आरक्षण को भर्ती प्रक्रिया में सही से लागू करने की मांग की. अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया जिले स्तर के बजाय प्रदेश स्तर की मेरिट से कराए जाने की मांग की.

etv bharat
प्रदर्शन

By

Published : Sep 26, 2020, 5:12 PM IST

लखनऊः प्रदेश सरकार 69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 31661 पदों को भरने का आदेश जारी कर चुकी है, क्योंकि 37339 पद पर नियुक्ति शिक्षामित्रों के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश से रोक दी गई है. इसके बाद शनिवार को लखनऊ में आरक्षण संबंधी समस्या को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 31661 पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार तेजी दिखा रही है. अब सीटों के कम हो जाने से अधिक मेरिट होने के बावजूद बहुत सारे अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो सकेगा. शनिवार को इस चयन प्रक्रिया से नाराज 50 से ज्यादा अभ्यर्थी निशातगंज स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें इको गार्डन के लिए भेज दिया.

अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में अपनाई जा रही आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है. अभ्यर्थियों ने ओबीसी और एसटी के आरक्षण को लेकर मांग की है कि इस भर्ती प्रक्रिया में नियमों का सही से पालन किया जाए और भर्ती प्रक्रिया को प्रदेश स्तर की मेरिट के आधार पर की जाए. इस दौरान प्रदर्शनकर्ताओं ने निदेशक बेसिक शिक्षा को ज्ञापन भी सौंपा.

69000 सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 31661 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने इसके लिए 2 दिन पहले एक आदेश भी जारी किया है. क्योंकि शिक्षामित्रों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसके चलते उनके लिए 37,339 पद आरक्षित किए गए हैं. अब बाकी बचे पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details