लखनऊ: देशभर में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में लोग अपने-अपने अंदाज में आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. यूपी के बुलन्दशहर और सहारनपुर, मऊ में भी लोगों ने सरकार से बढ़े दाम वापस लेने की मांग की.
बुलंदशहर में पूर्व विधायक ने अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन
पूर्व में जनपद के डिबाई से विधायक रहे गुड्डू पंडित ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक गुड्डू पंडित अपने समर्थकों के साथ बुग्गी खींचते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान गुड्डू पंडित और उनके समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना के नाम पर लूट मचा रखी है. कोरोना बीमारी के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है और धमकाया जा रहा है. पूर्व विधायक ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि इसीलिए वो भैंसा गाड़ी खींचकर लाये हैं ताकि आमजन की परेशानी सरकार को समझ आए. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक पर अब तक 7 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं.
सहारनपुर में सपा कार्यकताओं ने अनूठे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है. देवबन्द में शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख व गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौ. परविंद्र गुर्जर व सपा जिला उपाध्यक्ष सिकन्दर अली पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुज्जरवाड़ा से बैलगाड़ी में सवार होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में उनके स्टोनों को सौंपा.
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख व गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष चौ. परविंद्र गुर्जर व सपा जिला उपाध्यक्ष सिकन्दर अली ने कहा कि भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ दी है. आज समाज का हर वर्ग परेशान है और काम धंधे बन्द होने की दशा में जनता परेशान है. विरोध करने पर सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है.
मऊ में आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध