उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनोखा प्रदर्शन: सपाइयों ने बुग्गी खींचकर तो आप वालों ने बांटे फूल - पूर्व सपा विधायक गुड्डू पंडित समाचार

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. पूर्व सपा विधायक गुड्डू पंडित ने जहां बुग्गी खींचते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे, तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुलाब का फूल देकर विरोध जताया.

lucknow news
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध

By

Published : Jun 26, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 1:35 PM IST

लखनऊ: देशभर में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में लोग अपने-अपने अंदाज में आपत्ति दर्ज करा रहे हैं. यूपी के बुलन्दशहर और सहारनपुर, मऊ में भी लोगों ने सरकार से बढ़े दाम वापस लेने की मांग की.

बुलंदशहर में पूर्व विधायक ने अनोखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन

पूर्व में जनपद के डिबाई से विधायक रहे गुड्डू पंडित ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक गुड्डू पंडित अपने समर्थकों के साथ बुग्गी खींचते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान गुड्डू पंडित और उनके समर्थकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया.

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना के नाम पर लूट मचा रखी है. कोरोना बीमारी के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है और धमकाया जा रहा है. पूर्व विधायक ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही वृद्धि का विरोध करते हुए कहा कि इसीलिए वो भैंसा गाड़ी खींचकर लाये हैं ताकि आमजन की परेशानी सरकार को समझ आए. लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक पर अब तक 7 मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं.

सहारनपुर में सपा कार्यकताओं ने अनूठे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है. देवबन्द में शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख व गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौ. परविंद्र गुर्जर व सपा जिला उपाध्यक्ष सिकन्दर अली पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुज्जरवाड़ा से बैलगाड़ी में सवार होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में उनके स्टोनों को सौंपा.

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख व गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष चौ. परविंद्र गुर्जर व सपा जिला उपाध्यक्ष सिकन्दर अली ने कहा कि भाजपा सरकार ने बार-बार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ दी है. आज समाज का हर वर्ग परेशान है और काम धंधे बन्द होने की दशा में जनता परेशान है. विरोध करने पर सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है.

मऊ में आम आदमी पार्टी ने जताया विरोध

वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न हुए हालात में आम जनमानस बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. इस बीच पेट्रोल व डीजल दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है.

जिले में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार को धक्का देकर पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों पर विरोध व्यक्त किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा.

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शाह आलम ने बताया कि सरकार के मनमानी रवैये का हम विरोध करते हैैं.हम मांग करते है कि तत्काल केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोल उत्पादों पर लगाये जा रहे टैक्स में कटौती करते हुए डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी करें. शाह आलम ने कहा कि इस देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में पेट्रोल- डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से आमजन परेशान है.

बुलंदशहर में आम आदमी पार्टी ने गुलाब का फूल देकर जताया विरोध

डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में तो डीजल की कीमत ने पेट्रोल को भी पीछे छोड़ दिया है. जिले में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तेल की कीमतों में हो रहे इजाफे पर अनोखे अंदाज में विरोध जताया.

आप कार्यकर्ताओं ने शहर के बीच स्थित काला आम चौराहा के समीप एक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर वहां तेल भरा रहे लोगों को गुलाब के फूल भेंट किया और साथ ही एक प्रमाण पत्र भी दिया.

आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक विकाश शर्मा ने कहा कि देश में सरकार इस संकट के समय में भी तेल की कीमत बढ़ाए जा रही है. आप कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर तेल भराने वाले लोगों से बात की.

कार्यकर्ताओं ने दिन-ब-दिन बढ़ती कीमतों का विरोध न करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए उन्हें परमवीर नागरिक पुरस्कार के नाम से छपवाए पर्चे दिए.

Last Updated : Jun 27, 2020, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details