उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया 48 घंटे का कार्य बहिष्कार - protest against pf scam in lucknow

राजधानी लखनऊ के शक्ति भवन पर बड़ी संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना-प्रदर्शन किया. विद्युत कर्मचारी संगठन संघर्ष समिति का कहना है कि योगी सरकार ने सीबीआई जांच कराने की घोषणा की थी, लेकिन लापरवाही बरती जा रही है.

48 घंटे का कार्य बहिष्कार

By

Published : Nov 18, 2019, 2:10 PM IST

लखनऊः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भविष्य निधि घोटाले के विरोध में सोमवार से 48 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. राजधानी लखनऊ के शक्ति भवन पर बड़ी तादाद में बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कर्मचारियों के भविष्य निधि को सुरक्षित करने की मांग की गयी है.

48 घंटे का कार्य बहिष्कार.
48 घंटे का कार्य बहिष्कार
  • 26 अरब रुपये के पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 48 घंटे का कार्य बहिष्कार किया.
  • लखनऊ के शक्ति भवन में बड़ी तादाद में बिजली कर्मचारी मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
  • घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कर्मचारियों के भविष्य निधि को सुरक्षित करने की मांग की है.
  • उनका कहना है कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी अपने पीएफ को लेकर सुरक्षित होना चाहता है.
  • पीएफ घोटाला की जांच में लापरवाही बरती जा रही है.
  • विद्युत कर्मचारी संगठन संघर्ष समिति का कहना है कि अभी 48 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है.
  • यदि सरकार उन्हें भरोसा नहीं दे पाती है, तो आगे की रणनीति बनाकर विरोध किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details