लखनऊ:सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय के इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर में वाहनों की फिटनेस की व्यवस्था बेपटरी हो गई. वाहनों की फिटनेस न हो पाने से वाहन स्वामी काफी परेशान रहे. उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. समय के साथ ही उनके पैसे की बर्बादी हुई. सोमवार को भी आईएनसी सेंटर पर वाहनों की फिटनेस कराने पहुंचे वाहन स्वामियों को जब वाहन की फिटनेस में दिक्कत आई, तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा. वाहन स्वामियों का कहना है कि नई कंपनी वाहनों की फिटनेस करने में पूरी तरह नाकाम है.
आरटीओ कार्यालय के फिटनेस सेंटर में पिछले कई दिनों से वाहनों की फिटनेस का टाइम स्लॉट लेकर पहुंच रहे वाहनों को अनफिट कर दिया जा रहा है. लगातार सैकड़ों वाहनों के फिटनेस फेल करने का आरोप लगाते हुए वाहन मालिकों ने सोमवार को खूब हंगामा काटा. फिटनेस सेंटर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे वाहन मालिकों को किसी तरह शांत कराया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फिटनेस सेंटर का काम नई कंपनी श्रीहरि फिलिंग स्टेशन को मिला है.
यह कंपनी अभी तक सही से अपना सेटअप भी स्थापित नहीं कर पाई है, जिससे वाहन स्वामियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कंपनी की दलील है कि फिटनेस मशीन को ठीक किया जा रहा है. इसी वजह से वाहनों के फिटनेस में देरी हो रही है. इसी बात को लेकर सोमवार दोपहर में वाहनों की फिटनेस तीसरी बार फेल होने पर वाहन स्वामियों ने फिटनेस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हंगामा किया. बता दें कि सोमवार को कुल 36 वाहनों का ही फिटनेस टेस्ट हो सका.