उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस की 'निर्भया' की मृत्यु नहीं हुई है, उसे एक निष्ठुर सरकार ने मारा है: सोनिया गांधी - योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

protest against yogi government
हाथरस गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन.

By

Published : Sep 30, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 1:44 AM IST

22:43 September 30

काशी की छात्राओं ने कहा- हाथरस गैंगरेप के आरोपियों को तत्काल दी जाए फांसी की सजा

छात्राओं ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

वाराणसी:उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हैवानियत की शिकार बनी लड़की के साथ हुए गैंगरेप और उसकी निर्मम हत्या से पूरा देश हिल चुका है. इस अमानवीय घटना के विरोध में देश में चारों तरफ गुस्सा देखा जा रहा है. वहीं इस घटना की आलोचना भी हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की महिलाओं और छात्राओं ने इस घटना की घोर निंदा की है. छात्राओं का कहना है कि निर्भया कांड के बाद लगा था कि देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कड़े कानून असरदार साबित होंगे और अपराधियों पर अंकुश लगेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हाथरस गैंगरेप के आरोपियोंं को तत्काल मौत की सजा दी जाए, क्योकि निर्भया केस को सालों तक घसीटा गया, जिसके लिए निर्भया के परिजन दिन-रात रोए होंगे. 

22:02 September 30

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

गोरखपुर: मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला, जो शास्त्री चौराहे से होते हुए टाउन हॉल के गांधी प्रतिमा पर जाकर संपन्न हुआ. राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एहतेशाम खान ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से हाथरस की घटना को अंजाम दिया गया था, उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों में सरकार और पुलिस का कहीं से भी कोई भय नहीं है. यह इतनी भयानक घटना है कि सभी के रोंगटे खड़े कर दे. उन्होंने कहा कि जिस सरकार और पुलिस प्रशासन को पीड़िता के परिजनों की मदद करनी चाहिए, वही पुलिस प्रशासन पीड़िता के शव को बिना परिवार के रजामंदी के जबरन दाह संस्कार कर देती है. इससे इस सरकार की निरंकुशता पूरी तरीके से जाहिर हो रही है. 

21:52 September 30

जेल से लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस की बेटी को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोमबत्ती जलाकर हाथरस की बेटी को दी श्रद्धांजलि.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार सुबह कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेज दिया. शाम को जेल से वापस आकर अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओं के साथ मोमबत्ती जलाकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि बेटी के न्याय की मांग की जा रही है तो सरकार लाठियां दे रही है, कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है, उन्हें मारपीट कर लहूलुहान किया जा रहा है. बुधवार को सरकार की कार्रवाई से तमाम कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. तमाम नेता भी घायल हुए हैं. कई नेताओं को सरकार ने जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र के कोई मायने नहीं हैं. लोकतंत्र में आवाज उठाने वालों की आवाज दबाई जा रही है. ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस सरकार को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. 

21:29 September 30

सपाइयों ने पुतला फूंक सीएम आवास का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज.

लखनऊ: बुधवार को सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता हाथरस में हुई दलित बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात का विरोध कर रहे थे. गौतमपल्ली इंस्पेक्टर की लापरवाही के चलते सपा कार्यकर्ता सीएम आवास तक पहुंच गए. उन्होंने सीएम आवास का घेराव कर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की और सीएम योगी का पुतला फूंका. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने जलता हुआ पुतला सपाइयों से छीन लिया. इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया. 

21:21 September 30

हाथरस कांड के आरोपियों को मिले कड़ी सजा: हरीश द्विवेदी

बीजेपी सांसद ने हाथरस कांड की निंदा की.

कन्नौज: भाजपा संगठन के राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी इत्र नगरी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आगरा-एक्सप्रेस वे पर सौरिख कट व तालग्राम पर उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हरीश द्विवेदी ने कहा कि हाथरस कांड निंदनीय है. आरोपियों का जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाए. साथ ही उन्होंने बाबरी विध्वंस मामले में आए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि सत्य की जीत हुई है. सीबीआई कोर्ट द्वारा बाबरी विध्वंस मामले में जो फैसला सुनाया गया है, वह सत्य की जीत है. कुछ लोगों ने एक बड़े षड़यंत्र को रचकर बरी हुए लोगों को फंसाने का काम किया था. कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते है और इस फैसले से पूरा देश खुश है. 

21:15 September 30

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से सीएम योगी ने की बातचीत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बातचीत की.

21:05 September 30

सोनिया गांधी ने साधा निशाना, कहा- हाथरस की 'निर्भया' की मृत्यु नहीं हुई है, उसे एक निष्ठुर सरकार ने मारा है

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. सोनिया गांधी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'हाथरस में मासूम लड़की के साथ जो हैवानियत हुई, वो हमारे समाज पर कलंक है. हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है, उसे मारा गया है- एक निष्ठुर सरकार द्वारा, उसके प्रशासन द्वारा, उत्तरप्रदेश सरकार की उपेक्षा द्वारा.

20:58 September 30

हाथरस जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद में प्रदर्शन.

मुरादाबाद:हाथरस की दलित बेटी को न्याय दिलाने मुरादाबाद से हाथरस जा रहे दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेसी भड़क गए और उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने कहा कि हम हाथरस जा रहे थे. पुलिस ने हमको रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया है. हमें हाथरस नहीं जाने दिया जा रहा. यह बहुत बड़ा अन्याय है. योगी-मोदी हमारी आवाज को दबाना चाहते हैं,े लेकिन हम यह आवाज नहीं दबने देंगे. वहीं सीओ कोतवाली इंदु सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी लोग हाथरस जाना चाहते थे. किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए 20 से 25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की कार्रवाई की जा रही है.

20:50 September 30

सोनभद्र में सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सोनभद्र में प्रदर्शन.

सोनभद्र: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस लाइन पहुंचकर जमकर धरना- प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था भी ध्वस्त होती जा रही है. कांग्रेसियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. वहीं दूसरी तरफ सपा कार्यकर्ताओं ने भी रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया.

20:16 September 30

पीएम के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

कांग्रेस ने किया प्रदर्शन.

वाराणसी:कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाथरस गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग को लेकर रविंद्रपुरी कॉलोनी स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर पत्रक देने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसदीय कार्यालय के बाहर मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौंपा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हल्की नोकझोंक भी हुई. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चारो तरफ जंगलराज कायम हो चुका है. बहन-बेटियां असुरक्षित है. प्रतिदिन बलात्कार जैसी निर्मम घटनाएं हो रही हैं. सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और पीड़ितों के आवाज को दबा रही है. हाथरस की बिटिया के साथ जो दुराचार हुआ, वह मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है. 

20:06 September 30

एटा में प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की सजा देने की लोगों ने की मांग

एटा: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़ित दलित लड़की की मौत के बाद एटा जिले में भी वाल्मीकि समाज के साथ हर तबके में आक्रोश व्याप्त दिखाई पड़ा. जलेसर क्षेत्र में वाल्मीकि समाज के विरोध प्रदर्शन में सपा व कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए और एक साथ मिलकर एसडीएम से मुलाकात की. एटा जिला मुख्यालय में गैंगरेप व हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

19:59 September 30

हाथरस: गैंगरेप पीड़िता के परिवार से बात करेंगे सीएम योगी

हाथरस: गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद हो रहे बवाल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार के जिम्मेदार सदस्य से फोन पर बात करेंगे. इसके लिए एडीएम जगदंबे प्रसाद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने इस बात का संदेश दिया कि मुख्यमंत्री बातचीत करना चाहते हैं. एडीएम ने लोगों को यह भी समझाया कि मुख्यमंत्री कोई बात करना चाहते हैं तो इसमें क्या बुराई है. परिवार के लोग भी इस बात से सहमत दिखे कि बात करने में कोई बुराई नहीं है. करना तो अपने मन की है.

19:54 September 30

हाथरस की बेटी के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे आप कार्यकर्ता

धरने पर बैठे आप यूथ विंग के कार्यकर्ता.

कानपुर: हाथरस कांड पर इंसाफ की मांग के लिए आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वे पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. कानपुर के सचान चौराहे पर मंगलवार देर शाम से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. पार्टी के जिलाध्यक्ष नागेंद्र राणा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. रेप की घटनाएं आम हो गईं हैं. उन्होंने सरकार से मांग की, कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक करोड़ की सहायता राशि प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इन मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक धरना जारी रहेगा.

19:44 September 30

सपा एमएलसी ने सूबे की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सपा एमएलसी ने सीएम पर साधा निशाना.

उन्नाव: सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन ने एक पत्रकार वार्ता कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल उठाए. उन्होंने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर आरोप लगाया कि योगी सरकार जाति देखकर कार्रवाई करती है. उन्नाव की घटना हो या शाहजहांपुर के बलात्कारी चिन्मयानंद का मामला हो, सभी में सरकार आरोपियों के पक्ष में खड़ी दिखाई दी है. ऐसे में कानून व्यवस्था कैसे सुदृढ़ होगी? उन्होंने कहा कि हाथरस में जिन चार लड़कों ने लड़की का सामूहिक रेप कर उसकी जीभ काटकर और गला दबाकर हत्या की हो, उन आरोपियों पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की. क्योंकि वह सभी योगी की जाति से आते हैं. यदि सरकार जाति देख कर कार्रवाई करेगी तो सुबह की कानून व्यवस्था कैसे सही रह सकती है. 

19:34 September 30

हाथरस गैंगरेप की देवबंदी उलेमा ने की निंदा, सरकार से की सख्त कानून बनाने की मांग

उलेमा मुफ्ती असद कासमी.

सहारनपुर: हाथरस में एक युवती के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना की देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि हाथरस के अंदर जो एक लड़की के साथ गैंगरैप किया गया और फिर उसकी जुबान भी काट दी गई, उस घटना की जितनी भी निंदा कि जाए, कम है. उन्होंने केन्द्र और प्रदेश सरकार से मांग करते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ संसद और विधानसभा में कानून बनाए जाने की मांग की.

19:28 September 30

शिवसेना ने की आरोपियों को फांसी देने की मांग

शिवसेना ने किया प्रदर्शन.

बुलंदशहर:हाथरस में दलित किशोरी के साथ हुए गैंगरेप और उसकी मौत के बाद प्रदेशभर में लोगों में गुस्सा है. इस घटना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के गेट पर पहुंचकर इस घटना की निंदा की. शिवसेना ने घटना के आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सरकार औऱ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. शिवसेना की महिला विंग की अध्यक्षा बबिता तंवर ने सरकार से मांग की है कि इस घटना में जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए फांसी दी जाए. 

19:23 September 30

बहराइच में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

बहराइच में प्रदर्शन.

बहराइच: कांग्रेस ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया. इस दौरान महिला पुलिस और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर जय प्रकाश मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में गैंगरेप पीड़िता के साथ हुई अमानवीयता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़िता के निधन के बाद पुलिस ने परिजनों की गैरमौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध अपनी सभी सीमाओं को लांघ चुका है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

19:17 September 30

चित्रकूट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प, कई हिरासत में

कांग्रेसियों का प्रदर्शन.

चित्रकूट:हाथरस गैंगरेप के विरोध में चित्रकूट में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पुरानी बाजार चौराहे पर झड़प हो गई. इस दौरान पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और बसों से खोह पुलिस लाइन ले आई. वहीं पुलिस के साथ हुई झड़प के दौरान मची भगदड़ में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कृष्णा राज सिंह का हाथ चोटिल हो गया और वे कुछ देर के लिए अस्पताल में भर्ती हुए. कृष्ण राज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की लचर व्यवस्था के चलते ही दुष्कर्म जैसे मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. वहीं आरोपियों को सजा न देकर प्रशासन दुष्कर्म के खिलाफ आवाज उठा रहे लोगों का मुंह बंद करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज मेरे साथ व कांग्रेसियों के साथ पुलिस ने हाथापाई की है, उससे मैं चोटिल हो गया हूं. इसके लिए दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मैं मांग करता हूं. मैं जिले के पुलिस मुखिया के साथ ही साथ प्रदेश सरकार से भी मांग करता हूं कि दोषी पुलिसवालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

18:55 September 30

मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा, एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

सीएम योगी ने की घोषणा

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के रूप में नौकरी देने की घोषणा की है. सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में परिजनों को एक घर का आवंटन भी किया जाएगा. सीएम योगी ने मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की अनुमति दे दी है. एसआईटी की तीन सदस्यीय कमेटी सभी बिंदुओं की जांच करेगी.

18:35 September 30

हरदोई में सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने चेहरे पर काला मास्क लगाकर किया प्रदर्शन

सुभासपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

हरदोई: हाथरस गैंगरेप के विरोध में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में काला कपड़ा बांधकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस मौके पर सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने प्रदेश की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर चिन्मयानंद और कुलदीप सिंह सेंगर जैसे लोगों को फांसी की सजा दी गई होती तो आज प्रदेश में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले खौफ में होते, लेकिन बीजेपी बलात्कारियों को बचाने में लगी है.

18:27 September 30

'आप' की महिला विंग ने किया प्रदर्शन, दोषियों को फांसी और 50 लाख मुआवजे की उठाई मांग

आप की महिला विंग ने किया प्रदर्शन.

लखनऊ:हाथरस गैंगरेप केस को लेकर आम आदमी पार्टी ने महिला विंग के नेतृत्व में परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी की मांग है कि मामले के परीक्षण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए और 6 माह के भीतर दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. योगी सरकार परिवार को सुरक्षा प्रदान करें और 50 लाख रुपये मुआवजा भी दे. इस मौके पर आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव और प्रदेश सचिव शिमला त्रिपाठी भी मौजूद रहीं.

18:01 September 30

सीएम योगी का पुतला फूंकने जा रहे छात्रों की पुलिस से हुई नोंकझोंक

वाराणसी:उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को हैवानियत की शिकार बनी 20 साल की पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. हाथरस में युवती संग दुष्‍कर्म और बर्बरता के बाद मौत को लेकर देश में चारों तरफ गुस्सा देखा जा रहा है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी छात्रों का गुस्सा देखा गया. सिगरा थाना क्षेत्र के चंदुआ सट्टी के पास आज काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव के नेतृत्व में कई छात्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान मौके पर पहले से तैनात पुलिस ने सूचना मिलने के बाद छात्रों के हाथ से पुतला छीन लिया. इसके बाद आक्रोशित छात्र सड़क पर ही नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन करने लगे.

17:48 September 30

बागपत में सीएम का फूंका गया पुतला

सीएम योगी का सपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.

बागपत:हाथरस में हुई दलित लड़की के साथ दरिंदगी के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील बड़ौत में धरना प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी जलाया. वहीं तहसील परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तीन सपा कार्यकर्ताओं को सीएम का पुतला जलाने के मामले में हिरासत में लिया है.

17:47 September 30

हाथरस गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस की महिला विंग ने किया प्रदर्शन.

रायबरेली: हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद मौत मामले में प्रदेश सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने आज रायबरेली में अपनी महिला विंग के साथ मिलकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की महिला विंग ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया. साथ ही योगी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप भी लगाया. इस दौरान मौके पर मौजूद खाकी भी सतर्क दिखी, जिससे किसी भी प्रकार की कोई भी अनहोनी न हो सके.

16:42 September 30

14 दिन से कहां सोए हुए थे सीएम योगी: प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं- परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?'

15:51 September 30

कांग्रेस नेता इमरान मसूद सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका.

सहारनपुर: कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ हाथरस के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथरस जाने से रोक दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखने की भी घोषणा की.

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि योगी यह न सोचे कि वह हाथरस नहीं जाएंगे. आज पुलिस ने रोक लिया है तो क्या हुआ, लेकिन वह अगले दिनों में हाथरस जरूर जाएंगे, जिसमें उन्होंने बेटी को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने कार्यकर्ताओं से एक दिन का उपवास रखने की अपील की है.इस मौके पर स्थानीय पुलिस बल के साथ आरआरएफ बटालियन भी तैनात की गई.

Last Updated : Oct 1, 2020, 1:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details