लखनऊःकुरान की आयतों को हटाने को लेकर टिप्पणी करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम वर्ग के लोगों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया. रिजवी के खिलाफ सड़क पर खूब नारेबाजी की. साथ ही कोतवाली मलिहाबाद पर वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर देकर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
कुरान की आयतें हटाने की मांग
उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी लगातार अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. वसीम रिजवी ने मुस्लिम समुदाय की पाक किताब कुरान से 26 आयतें हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसके बाद से तमाम मुस्लिम धर्मगुरु और मुस्लिम समुदाय वसीम रिजवी के खिलाफ आक्रोशित दिखाई दे रहा है.
वसीम रिजवी के खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर
वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतें हटाने को लेकर टिप्पणी की थी. इसको लेकर मलिहाबाद क्षेत्र के मुस्लिम वर्ग के लोगों ने सड़क पर उतरकर वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मलिहाबाद कोतवाली पर वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
विवादित टिप्पणी को लेकर कस्बा निवासी आमिर वली की तरफ से तहरीर दी गई है. उनका कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वसीम रिजवी को जल्द से जल्द इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
बाहरी ताकतों के इशारे पर देश की अखंडता को तोड़ना चाहते हैं वसीम रिजवी
अधिवक्ता फुरकान खान ने कहा की वसीम रिजवी बाहरी ताकतों (पाकिस्तान) के इशारे पर देश की अखंडता को समाप्त करना चाहते हैं. फुरकान खान ने ये भी कहा कि जब तक संवैधानिक रूप से वसीम रिजवी को सजा नहीं मिल जाती, ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि हम न्यायालय की शरण में जाएंगे और हमारी पाक किताब के एक भी शब्द में बदलाव नहीं किया जा सकता है.
हिन्दू वर्ग के लोग भी रहे मौजूद
इस मौके पर अधिवक्ता शारिक खान, अधिवक्ता शाहबाज खान, मसूद हसन खान, अनवर जमाल अधिवक्ता सतेंद्र, जीशान मिर्जा कादरी, राजा हमदी सहित सैकड़ों हिन्दू मौजूद रहे.
ये बोले निरीक्षक
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चिरंजीव मोहन ने बताया कि नगरवासियों की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है. मामले में जांच की जाएगी.