लखनऊ:यूपी की राजधानी में मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित शहर के प्रमुख गुरुद्वारों के जत्थों ने सामूहिक रूप से काली पट्टियां बांधकर पाकिस्तान में 2 सिख धर्म के अनुयायियों की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हत्यारों के खिलाफ 30 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सिख समाज दिल्ली जाकर पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा. बीती 15 मई को पाकिस्तान में सरदार कममवल जीत सिंह और सरदार रणजीत सिंह की आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दी थी.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि 15 मई साहिब श्री गुरुद्वारा अरदास साहिब जी के प्रकाश पर्व के दिन पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बड़े बाजार में सिख समुदाय के दो दुकानदारों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके चलते तमाम सिख समुदाय के लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि अगर हत्यारों के खिलाफ 30 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सिख समाज दिल्ली जाकर पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.