उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पाकिस्तान में सिखों की हत्या के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

15 मई को पाकिस्तान में सरदार कमवल जीत सिंह और सरदार रणजीत सिंह की आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दी थी. इसके चलते सिखों में रोष है और उन्होंने लखनऊ में काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है.

etv bharat
पाकिस्तान में सिखों की हत्या

By

Published : May 17, 2022, 10:52 PM IST

लखनऊ:यूपी की राजधानी में मंगलवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित शहर के प्रमुख गुरुद्वारों के जत्थों ने सामूहिक रूप से काली पट्टियां बांधकर पाकिस्तान में 2 सिख धर्म के अनुयायियों की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हत्यारों के खिलाफ 30 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सिख समाज दिल्ली जाकर पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करेगा. बीती 15 मई को पाकिस्तान में सरदार कममवल जीत सिंह और सरदार रणजीत सिंह की आतंकवादियों ने निर्मम हत्या कर दी थी.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि 15 मई साहिब श्री गुरुद्वारा अरदास साहिब जी के प्रकाश पर्व के दिन पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के बड़े बाजार में सिख समुदाय के दो दुकानदारों की आतंकवादियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके चलते तमाम सिख समुदाय के लोगों में रोष है. उन्होंने कहा कि अगर हत्यारों के खिलाफ 30 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो सिख समाज दिल्ली जाकर पाकिस्तानी दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें-संविदा पर नियुक्ति के लिए नहीं जारी किया जा सकता आदेश : हाईकोर्ट

वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने आगे कहा कि आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा पाकिस्तान में अल्पसंख्याक हिंदू और सिख धर्म के बहू- बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है जबकि इसके साक्ष्य भी सामने आए है. विरोध प्रदर्शन में सिख समुदाय के यूपी प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह, केंद्रीय सभा के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह, सरदार हरपाल सिंह जग्गी, सरदार सतपाल सिंह मीत, तेजपाल सिंह सरदार इंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details