लखनऊ:किसानों की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर भाकियू के भानु गुट ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन भानु ग्रुप की तरफ से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा और 10 दिनों में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
लखनऊ की ग्राम सभाओं व ग्राम पंचायत की सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. भारतीय किसान यूनियन के भानु ग्रुप का कहना है कि ग्राम हसनपुर खेवली में सरकारी जमीन के अलावा नहर व रेलवे विभाग की जमीनों पर भी अवैध रूप से कब्जा किया गया है. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया गया है.
लखनऊ: अवैध कब्जे के खिलाफ किसानों कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ की ग्राम सभाओं व ग्राम पंचायत की सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ भाकियू के भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. 10 दिनों में कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई.
लखनऊ: अवैध कब्जे को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन,
ज्ञापन में हसनपुर खेवली व निजामपुर मजगंवा समेत दर्जन भर ग्राम सभाओं की सरकारी जमीनों को कब्जा करने का आरोप भी लगाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने तमाम प्रशासनिक नौकरशाहों और भूमाफिया में मिलीभगत का आरोप लगाया है. इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन सौंपा गया है. एण्टी भूमाफिया और उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है. 10 दिनों का समय दिया गया है, यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.