उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-संभल में भड़की हिंसा: अब तक क्या-कैसे हुआ? - नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में CAB के पास होने के बाद से प्रदर्शन शुरू हो गए. हालांकि ये प्रदर्शन लखनऊ और संभल में सबसे अधिक उग्र हुआ और जमकर आगजनी की गई. इन सभी घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाया है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Dec 20, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:37 AM IST

लखनऊ: नागरिकता कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में हो रही हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात के लिए पुलिस अधिकारियों को पहले ही कह दिया था कि किसी भी तरह की हिंसक घटनाएं प्रदेश में न होने पाएं.

डीजीपी ओपी सिंह ने भी इसका भरोसा दिलाया था कि पुलिस किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और किसी भी तरह की हिंसा नहीं होने दी जाएगी. लेकिन, गुरुवार को लखनऊ और संभल में हुए हिंसक प्रदर्शन ने पुलिस के दावों को झूठा साबित कर दिया. जिस तरह से हिंसक घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद मुख्यमंत्री खुद काफी नाराज दिख रहे हैं.

लोगों ने गाड़ियों को किया आग के हवाले.

प्रदेश में किस तरह से बढ़ी विरोध की हवा
नागरिकता कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता दिखाई और पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू की गई. संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीम तैनाती की गई.

लखनऊ में हिंसा में क्या हुआ:

लखनऊ में भीड़ की ओर से की गई आगजनी-फायरिंग
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ अराजकतत्वों ने बसों और बाइक में आग लगा दी. इसके बाद वहां पर भीड़ उग्र हो गई. खदरा, मदेयगंज और ठाकुरगंज में हिंसक प्रदर्शन हुआ. खदरा में प्रदर्शनकारियों ने छतों से पुलिस पर पथराव किया. मदेयगंज में भीड़ की ओर से भी फायरिंग हुई. पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे.

लोगों ने की आगजनी.

पुलिस पर हुए हमले में अधिकारी घायल
लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देने के बाद बस में आग लगाई. इसके साथ ही हिंसा भड़क गई और काफी पत्थर चले. इस हिंसा में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की. पथराव में आईजी रेंज के पीआरओ अंकित त्रिपाठी, सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए.

प्रदर्शन के दौरान तोड़-फोड़.

हिंसा में एक व्यक्ति की हुई मौत
लखनऊ के हुसैनाबाद में हिंसा के दौरान फायरिंग हुई. इस दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई. उसे घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

संभल में भड़की हिंसा:

रोडवेज की 4 बसों को किया आग के हवाले
उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हमाले कर दिया. संभल सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई. कई पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया, इस हमले में कई मीडियाकर्मी घायल हो गए.

प्रदर्शनकारियों ने बस को किया आग के हवाले.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा रुख
हिंसा के बाद मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में ओबी वैन, रोडवेज बस और वाहनों को आग लगाई गई. ज्ञापन देकर लौट रहे तत्वों ने ही वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है. उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जहां भी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है वहां पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. हम उपद्रवियों की संपत्ति को नीलाम कर इसकी वसूली करेंगे.

CAB को लेकर प्रदर्शन.

मुख्यमंत्री योगी ने दी उपद्रवियों को चेतावनी

ओपी सिंह ने जारी किया था वीडियो
डीजीपी ने कहा- 50 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
लखनऊ, संभल में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद डीजीपी ओपी सिंह ने घटना की पूरी जांच की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस से कोई गलती नहीं हुई है. इस मामले में अब तक 50 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार हुए हैं. जो भी इस मामले का दोषी होगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

प्रदर्शन के बाद 15 जिलों में इंटरनेट संवा बंद कर दी गई है.


150 से अधिक लोग गिरफ्तार

इस पूरे मामले में 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


Last Updated : Dec 20, 2019, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details