लखनऊ:भारत और चीन के बीच गलवानी घाटी में हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए. भारतीय सैनिकों की शहादत को लेकर प्रदेश में चीन के विरोध में प्रदर्शनों का दौर जारी है. लोग चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंक रहे हैं. लोगों का कहना है कि चीन के सामान का बहिष्कार करें तो चीन टूट जाएगा. वहीं आगरा जिले में हिन्दू कल्याण महासभा ने कहा कि सरकार अगर आदेश दे तो हम मानव बम बनकर चीन पर हमला करने के लिए जाने को तैयार हैं.
आगरा में हिन्दू कल्याण महासभा ने चीनी सामानों की जलाई होली
आगरा के भगवान टॉकीज चौराहे पर हिन्दू कल्याण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा चीन के सामानों को तोड़कर उनकी होली जलाई गई. पदाधिकारियों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला और चीनी झंडे को आग के हवाले कर दिया. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पहुंच शहीद सैनिकों के लिए मोमबत्ती जलाकर और मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी. कार्यकर्ताओं ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे तथ्य न छुपाएं. पूरे देश की जनता सरकार के साथ है. कांग्रेस से सरकार जो भी कहेगी, वह उसे करेगी.
मीडिया से बातचीत में हिन्दू कल्याण महासभा के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि वे पीएम को संबोधित ज्ञापन भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम चीन के सामान का बहिष्कार करें तो चीन टूट जाएगा. चीन का काम हमेशा से ही धोखा देना है. सरकार अगर आदेश देगी तो हम मानव बम बनकर चीन पर हमला करने के लिए तैयार हैं.
हिन्दू जागरण मंच ने फूंका चीनी राष्ट्रपति का पुतला
नेपाल सीमावर्ती जनपद बहराइच में चीनी सेना की कायराना हरकत को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा द्वारा चीन का पुतला फूंकने के बाद बुधवार को हिन्दू जागरण मंच ने पानी टंकी चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिंनपिंग का पुतला फूंक कर विरोध जताया. गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत को देश भूल नहीं पा रहा है. लोग भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की बात कह रहे हैं.
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि चीन ने जिस तरह से भारतीय सेना पर आक्रमण किया है, उसका हम बदला लें. वहीं हिन्दू जागरण मंच के नेता दीपक सोनी ने कहा कि विश्वासघात चीन की पुरानी नीति है, जिसके तहत उसने छलबल से भारतीय सैनिकों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि चीन शायद यह भूल गया है कि यह 1962 का नेहरू का भारत नहीं है, बल्कि यह 2020 मोदी का भारत है.
कांग्रेसियों ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
बलरामपुर जिले में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. चीनी सेना के कायरतापूर्ण हरकत से आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष अनुज सिंह की अगुवाई में चंद्रशेखर पार्क तिराहे पर चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने खड़े होकर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने चीनी सामानों का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया.