उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कमिश्नर बोले- स्थिति नियंत्रण में, जांच के बाद होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए CAA विरोध प्रदर्शन में भारी हिंसा हुई. वहीं जब हालात पर काबू पा लिया गया तो कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

etv bharat
कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम.

By

Published : Dec 19, 2019, 6:49 PM IST

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए. इस मामले पर कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित करने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों को चिह्नित करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद जानकारी देते कमिश्नर.

कमिश्नर मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भीड़ अलग-अलग गलियों से निकल रही थी. इस नाते नियंत्रण करने में देर हुई. धारा 144 लागू थी, लेकिन लोग अचानक से एकजुट होते चले गए और इस प्रकार से हिंसा हो गई. फिलहाल हिंसा पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि 13 दोपहिया और चार मीडिया के वाहन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details