CAA के खिलाफ लखनऊ की सड़कों पर प्रदर्शनकारी, जमकर आगजनी और पत्थरबाजी
राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. कई जगहों पर प्रदर्शकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की है.
प्रदर्शन करते प्रदर्शनकारी.
लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजधानी में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. शांतिपूर्ण चल रहे प्रदर्शन ने अचानक उग्र रूप ले लिया, जहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी भी की. वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से रोड से हटने और प्रदर्शन न करने की अपील की है.
- राजधानी लखनऊ में लगातार नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन जारी है.
- हालांकि कई दिन पहले दिल्ली प्रदर्शन की आंच राजधानी लखनऊ में भी पहुंची थी.
- वहीं गुरुवार को फिर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध प्रदर्शनकारी फिर से उग्र होता दिख रहा है.
- सीतापुर रोड खदरा के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की.
- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अपील कर रही है कि रोड से हट जाएं और प्रदर्शन न करें.
- फिलहाल घटनास्थल पर तमाम पुलिस बल के साथ ही आरएएफ बटालियन तैनात है.
- विरोध प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रयासरत है.