लखनऊ: गुरुवार को हुए उपद्रव के बाद अब शुक्रवार का दिन भी राजधानी लखनऊ की पुलिस के लिए चुनौतियों भरा रहेगा. इंटेलिजेंट से मिल रही जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ में नागरिक संशोधन बिल 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन हो सकता है. जिस तरह से गुरुवार को प्रदर्शन उग्र हुआ, ऐसे में संभावनाएं बनी है कि शुक्रवार को भी प्रदर्शन उग्र हो सकता है.
शुक्रवार का दिन भी लखनऊ पुलिस के लिए होगा चुनौती भरा, प्रदर्शन की संभावनाएं - शुक्रवार को भी प्रदर्शन की संभावनाएं
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को भी उग्र प्रदर्शन की संभावनाएं बनी हुई हैं. इंटेलिजेंट से मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी प्रदर्शन हो सकता है.
नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में राजधानी लखनऊ मे प्रदर्शनकारियों ने खूब उपद्रव किया. विरोध जताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और जमकर पत्थरबाजी की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया.
कई राजनीतिक पार्टी और संगठनों ने गुरुवार को नागरिक संशोधन बिल 2019 के विरोध में इकट्ठा होकर विरोध जताने का आवाहन किया था. इसको लेकर संभावनाएं थी कि गुरुवार को प्रदर्शन हिंसक हो सकता है. लखनऊ पुलिस ने तैयारियों के दावे भी किए थे, लेकिन जैसे ही प्रदर्शन उग्र हुआ लखनऊ पुलिस के सारे दावे फेल हो गए. ऐसे में शुक्रवार को भी उग्र प्रदर्शन की संभावनाएं बनी हुई हैं.