लखनऊ: हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठाकर महिला विधायकों से रस्से से खींचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर राज्य महिला आयोग की सदस्या सुनीता बंसल और बीजेपी महिला मोर्चा की लखनऊ महानगर अध्यक्ष जया शुक्ला ने निंदा की है. इस कृत्य के विरोध में बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेस दफ्तर जाने से पुलिस ने रोका
महिलाओं के हाथों में 'नारी के सम्मान में नारी है मैदान में', कांग्रेस मुर्दाबाद लिखी स्लोगन की तख्तियां थी. एसीपी चिरंजीवी सिन्हा ने भाजपा महिलाओं के धरना प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस कार्यालय से करीब 100 मीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका. हालांकि इस दौरान महिलाओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई. बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जया शुक्ला ने कहा कि भाजापा में महिलाओं के सम्मान और समानता की बात की जाती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के अपमान पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.