उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अतिक्रमण अभियान का विरोध, ग्रामीणों ने धरना दिया - Uttar Pradesh Avas Vikas Parishad

बुधवार को लखनऊ में अतिक्रमण अभियान का विरोध (Protest against anti-encroachment drive in Lucknow) देखने को मिला. यहां एक धर्म स्थल तोड़े जाने के विरोध ग्रामीणों ने धरना दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 8:41 AM IST

लखनऊ: बुधवार को लखनऊ आवास विकास (Lucknow Avas Vikas) की टीम ने ग्राम समाज की जमीन पर बने शिव मंदिर को तोड़ दिया. मंदिर परिसर में परिवार के साथ कई सालों से रह रहे परिवार और ग्रामीण धरने पर बैठ गए. ग्रामीणो का कहना है कि मंदिर परिसर तोड़े वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करे. अगर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उनको लखनऊ में अतिक्रमण अभियान का विरोध में धरना जारी रहेगा. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है.

दुबग्गा के आम्रपाली योजना वसंत कुंज में धर्मस्थल तोड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों का धरना दिया. दूसरे दिन गुरुवार को भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा. बुधवार को अतिक्रमण (Protest against anti- encroachment drive in Lucknow) हटाने गई लखनऊ आवास विकास (Uttar Pradesh Avas Vikas Parishad) की टीम ने 45 साल पुराने बने धर्मस्थल को तोड़ दिया था. इससे नाराज ग्रामीण कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और धर्मस्थल बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे.

भारतीय किसान यूनियन (राजू गुट) के जिला अध्यक्ष राजाराम लोधी ने बताया कि बुधवार को ग्राम समाज की जमीन पर बने शिव मंदिर को आवास विकास की टीम ने तोड़ दिया था. उसी परिसर में बरावन खुर्द निवासी राम स्वरूप अपने परिवार के साथ कई साल से रहते थे. आवास विकास ने अवैध कब्जा बता अतिक्रमण हटा दिया. राजा राम ने बताया कि जब तक टूटा हुआ धर्म स्थल नहीं बनाया जाता और दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक धरना जारी रहेगा.

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास जारी है. अतिक्रमण हटाने गई आवास विकास की टीम ने ग्राम समाज की जमीन पर बने 45 साल पुराने बने धर्मस्थल तोड़ा दिया था. इसके बाद धरना शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें- RG On Opposition Unity : विपक्षी एकता पर बोले राहुल- पार्टियां एकजुट हैं, चुनावी 'लेन-देन' पर चल रही है बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details