उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, होटल संचालक गिरफ्तार - लखनऊ में क्राइम

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. इस दौरान जबरन लाई गईं 4 युवतियों को छुड़वाया गया. होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश
जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश

By

Published : Dec 22, 2020, 8:49 AM IST

लखनऊ: जिले के विभूति खंड स्थित रुद्रा इन होटल में सोमवार देर रात छापेमारी करते हुए पुलिस ने बंधक बनी चार लड़कियों को छुड़ा लिया. पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि दलालों के जरिए लड़कियों को बहला-फुसलाकर नौकरी के नाम पर लखनऊ बुलाया जाता था. बंधक बनाकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जाता था. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

होटल संचालक गिरफ्तार, कई लड़कियां हिरासत में
मिली जानकारी के मुताबिक, विभूतिखंड में बने रिहायशी इलाके में सोमवार देर रात पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की. रूद्र इन होटल में छापेमारी करते हुए पुलिस ने होटल संचालक विवेक पांडे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पता चला है कि कुछ दलाल जैसे पूर्व दीवान, पूनम दीदी, राजेश, अरविंद और दीपक के माध्यम से इन लड़कियों को अलग-अलग प्रांतों से नौकरी के नाम पर बुलाया गया और फिर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया गया.

फरार लोगों को जल्द पकड़ेंगे
डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन ने बताया कि बंधक बनी युवतियों की तहरीर पर पुलिस ने होटल संचालक विवेक पांडे समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए विवेक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि उस क्षेत्र में जितने भी लोग स्पा या ओयो नामक होटल चला रहे हैं उन पर भी छापेमारी की जाएगी. अगर कोई देह व्यापार जैसी सूचना मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details