उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ को मिलेगा एक और ट्रॉमा सेंटर, दो पीएचसी के लिए भी भेजा गया प्रस्ताव - राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई

यूपी की राजधानी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल चिकित्सालय में एक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा. इसके साथ ही पीएचसी के लिए भी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिस पर मुहर लगते ही उसका कार्य भी शुरू हो जाएगा.

etv bharat
लखनऊ में बनेगा एक और ट्रामा सेंटर.

By

Published : Jan 16, 2020, 9:33 PM IST

लखनऊ:राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जल्द ही एक ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा. ट्रॉमा सेंटर से क्षेत्र के करीब 20 लाख लोगों को लाभ देने की बात कही जा रही है. ट्रॉमा सेंटर व पीएचसी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिस पर मुहर लगते ही उसका कार्य भी शुरू हो जाएगा.

लखनऊ में बनेगा एक और ट्रॉमा सेंटर.
जल्द होगा ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ
राजाजीपुरम में ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ जल्द किया जाएगा. राजधानी के राजाजीपुरम में ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए तमाम तैयारियां भी हो चुकी हैं. यहां तक कि शासन को ट्रॉमा सेंटर के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसके साथ-साथ लखनऊ के नरपतखेरा और आदिल नगर में भी पीएससी खोलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस ट्रॉमा सेंटर में लगभग 100 बेड होंगे, जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी. बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर बनने से रिंग रोड हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलेगी. ट्रॉमा सेंटर बन जाने के बाद रोड पर होने वाले एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों को ट्रॉमा सेंटर तक लंबी दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. उन्हें हाईवे पर ही इन ट्रॉमा सेंटर के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाएंगी, जिससे उनके जीवन को भी बचाया जा सकेगा.

100 बेडों की मांग
हालांकि इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. शासन को दिए गए प्रस्ताव में लगभग 100 बेड की मांग की गई है. साथ ही साथ लखनऊ के दो क्षेत्रों में पीएचसी भी खोलने का प्रस्ताव भी भेजा गया है, जिससे कि क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से मिल पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details