उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के संपत्ति की होगी जांच, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश - kanpur encounter case

उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए एनकाउंटर मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबियों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में उसके खजांची जय बाजपेई की संपत्ति की जांच के लिए गृह विभाग ने पत्र लिखा है.

विकास दुबे का खजांची
विकास दुबे का खजांची

By

Published : Jul 28, 2020, 8:30 AM IST

लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या मामले में जांच तेज हो गई है. इस मामले में एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खजांची जय बाजपाई की संपत्ति की जांच के लिए पत्र लिखा गया है. गृह विभाग ने मुख्य आयकर आयुक्त आयकर विभाग उत्तर प्रदेश व ज्वांट डायरेक्टर इनफोर्समेंट को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

अब तक की जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि विकास दुबे से जुड़े हुए जय बाजपेई ने आपराधिक गतिविधियों व अन्य माध्यमों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. जय बाजपेई ने कम समय में यह संपत्ति अर्जित की है. इसकी जांच की आवश्यकता महसूस करने पर गृह विभाग ने यह निर्देश जारी किए हैं.

गृह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि कानपुर में दर्ज की गई एफआईआर की पड़ताल में इस बात की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है कि जय बाजपेई ने गलत तरह से करोड़ों की संपत्ति बना रखी है. इसकी जांच के लिए मुख्य आयकर आयुक्त व ज्वाइंट डायरेक्टर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 3,578 नए मरीज, 31 मौतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details