लखनऊ: कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या मामले में जांच तेज हो गई है. इस मामले में एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के खजांची जय बाजपाई की संपत्ति की जांच के लिए पत्र लिखा गया है. गृह विभाग ने मुख्य आयकर आयुक्त आयकर विभाग उत्तर प्रदेश व ज्वांट डायरेक्टर इनफोर्समेंट को पत्र लिखकर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है.
अब तक की जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि विकास दुबे से जुड़े हुए जय बाजपेई ने आपराधिक गतिविधियों व अन्य माध्यमों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. जय बाजपेई ने कम समय में यह संपत्ति अर्जित की है. इसकी जांच की आवश्यकता महसूस करने पर गृह विभाग ने यह निर्देश जारी किए हैं.