लखनऊ:राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर के 22 वर्षीय बेटे विवेक सिंह की सिर पर ईंट से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.
लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या
लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
होली के एक दिन पहले यानी सोमवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस को मौके से मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई. मृतक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरौना दाउदनगर गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि विवेक गन्ना संस्थान में काम करता था और वह रविवार शाम घर से निकला था. सोमवार को विवेक के शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, गायों को खिलाया गुड़-चना