लखनऊःशहर में जमीन पर कब्जेदारी के विवाद में रविवार देर रात गैंगवार हो गया. गोमतीनगर में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गयी. पुलिस की अभी तक कि छानबीन में पता चला है कि सुल्तानपुर के एक ब्लॉक प्रमुख के इशारे पर गोली मारी गयी है. पुलिस तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दूसरी तरफ गोली कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
पुलिस के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर विजय सिंह गोमतीनगर के विभूतिखंड निवासी दोस्त संदीप सिंह के घर पर पार्टी कर रहा था. इसी दौरान संदीप ने प्रतापगढ़ के रहने वाले अजय सिंह और बनारस के सतीश सिंह को बुला लिया. पुलिस के मुताबिक ये लोग प्रॉपर्टी की ही खरीद फरोख्त का काम करते हैं. संदीप के घर चिकन बन रह था, और सब एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान एक प्लॉट को लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी.
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर को गोली मारी
जमीन पर कब्जेदारी के विवाद में रविवार देर रात गोमतीनगर में एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई.
खाने-पीने के दौरान विवाद गहरा गया. इसी बीच अजय सिंह ने पिस्टल निकालकर विजय के पेट में सटाकर गोली मार दी. गोली चलते ही भगदड़ मच गई और पार्टी में मौजूद सब लोग फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विजय को लोहिया अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
ADCP पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि घायल ने बताया है कि एक ब्लॉक प्रमुख के कहने पर संदीप सिंह ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. फिलहाल संदीप सहित तीन आरोपी हिरासत में हैं. गोली मारने के आरोपी अजय सिंह की तलाश चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप