उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ में बीडीसी सदस्य की हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने प्राॅपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
जानकारी देते डीसीपी साउथ रईस अख्तर.

By

Published : Nov 3, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बीडीसी सदस्य व प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पहले बीडीसी सदस्य व प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. असफल होने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी. वारदात राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर गांव में हुई है.

प्रापर्टी डीलर की गोली माकर हत्या.

वारदात के बाद भागते समय बदमाशों की गाड़ी पलट गई। इसमें मुख्य आरोपी बताया जा रहा मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए केजीएमसी में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. उसका पहले भी जमीन के चक्कर में बीडीसी सदस्य विजय प्रताप के साथ झगड़ा हो चुका है. आरोपी पहले से घात लगाकर बैठा था.

मॉर्निंग वॉक पर निकला था बीडीसी सदस्य
मृतक के बेटे शुभम ने बताया कि उसके पिता सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान आरोपियों ने घेर कर पहले उन पर गाड़ी चढ़ाई और फिर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. उसने बताया कि भागते समय आरोपियों की गाड़ी खंबे से टकराकर पलट गई। इसमें मुख्य आरोपी घायल हो गया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले. वारदात के बाद से ही परिजनों और ग्रामीणों में रोष है.

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
डीसीपी साउथ रईस अख्तर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल मुख्य आरोपी मनोज यादव का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके से भागे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details