लखनऊ: राजधानी में आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी बीच शनिवार को भी बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के शव को बदमाश पारा इलाके के पतौरा गांव में फेंक कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान करते हुए उसके परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
मृतक की पहचान संदीप (32) के रूप में हुई है. मृतक प्रॉपर्टी का काम करता था. वह सुबह ही घर से जरुरी काम की बात बोलकर निकला था, जो वापस घर नहीं पहुंचा. पारा इलाके के पतौरा गांव के खाली प्लॉट में मृतक संदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव को देख पुलिस कंट्रोल रुम 112 पर सूचना दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने संदीप के परिजनों को इस बात की सूचना दी. साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ जांच करने में जुटी हुई है.