उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - shoot dead in lucknow

लखनऊ में बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

etv bharat
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 22, 2022, 9:52 PM IST

लखनऊ: राजधानी में आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी बीच शनिवार को भी बेखौफ बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के शव को बदमाश पारा इलाके के पतौरा गांव में फेंक कर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक की पहचान करते हुए उसके परिजनों को भी इस बात की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

मृतक की पहचान संदीप (32) के रूप में हुई है. मृतक प्रॉपर्टी का काम करता था. वह सुबह ही घर से जरुरी काम की बात बोलकर निकला था, जो वापस घर नहीं पहुंचा. पारा इलाके के पतौरा गांव के खाली प्लॉट में मृतक संदीप खून से लथपथ पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव को देख पुलिस कंट्रोल रुम 112 पर सूचना दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने संदीप के परिजनों को इस बात की सूचना दी. साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ जांच करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढे़ंःकानपुर में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या...

पारा इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि संदीप तिवारी के पेट में गोली मारी गई है. वह प्रॉपर्टी का काम करता था. मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच की जा रही है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड की ओर से मुआयना किया गया है. पुलिस को कुछ अहम सुराग भी बदमाशों का लगा है, जिसके लिए पुलिस टीम को भी गठित किया गया है. घटना के खुलासे के लिए बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर हत्या की वारदात का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे क्या कुछ वजह है यह अभी जांच का विषय है, उस पर भी पुलिस तफ्तीश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details